Uttarakhand Teachers Mobile Phone Banned in Classroom: उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में टीचर्स के लिए क्लास के अंदर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित हो गया है. अब शिक्षकों को क्लास शुरू होने के पहले अपने मोबाइल फोन प्रिंसिपल ऑफिस में जमा करने होंगे. उसके बाद ही वे क्लास लेने जा सकते हैं. छुट्टी के समय उन्हें उनके फोन वापस दे दिए जाएंगे. ये आदेश हरिद्वार (Haridwar DM) के डीएम ने दिया है जिसका पालन यहां के सभी स्कूलों को करना है. इस आशय का आदेश डीएम ऑफिस द्वारा पारित कर दिया गया है.
प्रिंसिपल पर भी होगी कार्रवाई –
मोबाइल फोन रखने की मनाही के बावजूद अगर टीचर्स क्लास में फोन के साथ पाए जाते हैं तो उस स्कूल के प्रिसिंपल को भी इसकी सजा भुगतनी होगी. ये हर स्कूल के प्राचार्य के जिम्मेदारी होगी की कक्षा शुरू होने से पहले सभी शिक्षक अपने मोबाइल फोन जमा कर दें.
इस स्थिति में साथ रख सकते हैं फोन –
इस बारे में हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे ने ये भी साफ किया कि केवल वे ही टीचर्स अपने साथ क्लास में मोबाइल फोन ले जा सकते हैं जिनके परिवार में कोई मेडिकल इमरजेंसी है. ऐसे में शिक्षक को स्कूल प्रिंसिपल से अलग से परमीशन लेनी होगी.
होंगे औचक निरीक्षण –
इस निर्देश का पालन हो रहा है या नहीं ये देखने के लए समय-समय पर सरप्राइज इंस्पेक्शन होंगे. अगर कोई शिक्षक फोन के साथ पाया जाता है तो उसके और स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
इस बारे में हरिद्वार डीएम का कहना है कि उन्हें काफी समय से शिकायतें मिल रही थी कि टीचर्स क्लास के अंदर मोबाइल फोन चलाते रहते हैं. कोई गेम खेलता है तो कोई चैटिंग करता है. उन्होंने इसकी जांच कराने के बाद ये फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें: