देहरादून: उत्तराखंड में स्टिंग मामले को लेकर फिर एक बार सियासत तेज होने लगी है. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट कर स्टिंग मामले को फिर से हवा दे दी है. हरीश रावत ने अपने ट्वीट में बीजेपी को चुनौती दी है कि बीजेपी स्टिंग-स्टिंग का राग अलापती है. 


हरीश रावत ने शायराना अंदाज में बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर बीजेपी में दम है तो वह अपने और मेरे स्टिंग को सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित करें. इतना नहीं हरीश रावत ने बीजेपी को चुनौती दी है कि वह इसके लिए देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में आम जनता के सामने स्टिंग दिखाए.


बता दें, हरीश रावत ने अपने ट्वीट में लिखा, "आओ रेंजर्स ग्राउंड देहरादून में दोनों स्टिंग्स, जिसमें मेरा व बीजेपी स्टिंग को बड़े पर्दे पर दिखाएं. मेरे पास एक व्यक्ति ताजमहल बेचने आया, मैंने उसके नाम अमेरिकन फेडरल बैंक कर दिया"






स्टिंग को भी सार्वजनिक करने की मांग की


हरीश रावत ने खनन के जरिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भी कटाक्ष किया, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्टिंग को भी सार्वजनिक करने की मांग की. कांग्रेस के महामंत्री मथुरा जोशी का कहना है कि वह हरीश रावत के इस ट्वीट से पूरी तरह सहमत हैं और बीजेपी स्टिंग-स्टिंग का राग अलाप कर कांग्रेस को बदनाम करना चाहती है इसलिए राज्य में सभी स्टिंग सार्वजनिक होनी चाहिए.


मथुरा जोशी ने दावा किया कि उनके पास पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, बीजेपी के पूर्व संगठन महामंत्री समेत कई लोगों के स्टिंग हैं.


यह भी पढ़ें.


छत्तीसगढ़: जशपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान कार सवार ने लोगों को कुचला, 1 की मौत, 10 घायल


छत्तीसगढ़: जशपुर में गाड़ी से रौंदे जाने की वारदात पर सीएम भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?