Uttarakhand News: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने एचएमटी फैक्ट्री की भूमि (HMT Factory Land) को केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को दिए जाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एचएमटी की जमीन पहले से ही राज्य सरकार की ही है केंद्र ने इसे राज्य को नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन उत्तर प्रदेश में रहते हुए यह भूमि उत्तर प्रदेश सरकार की थी जबकि वर्तमान में यह उत्तराखंड सरकार की है, केंद्र सरकार इस भूमि को उत्तराखंड को देने की बात कह कर वाहवाही लूट रही है.


जमीन हड़पने के किये जा रहे प्रयास


हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े हुए करते हुए कहा कि एचएमटी फैक्ट्री को बंद कर केंद्र सरकार ने महापाप किया था और अब सरकार इस भूमि को राज्य को देने की बात कहकर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि इस जमीन को हड़पने के प्रयास किये जा रहे हैं और यदि ऐसा हुए तो सरकार के ऊपर महापाप चढ़ेगा. बता दें कि हल्द्वानी के रानीबाग में स्थापित एचएमटी फैक्ट्री की जमीन भारत सरकार ने उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित कर दी है. 45.33 एकड़ इस जमीन को उत्तराखंड सरकार को देने का भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय  ने आदेश भी जारी कर दिया है. यह भूमि उत्तराखंड सरकार को 72 करोड़ 2 लाख 10 हजार रुपए की रिजर्व प्राइस पर हस्तांतरित की गई है.


लोकसभा चुनाव लड़ने पर क्या बोले रावत


वहीं, हरिद्वार या अल्मोड़ा से लोकसभा चुनाव लड़े जाने के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि अगर वह चुनाव लड़ते हैं तो आप सभी की शुभकामनाएं रहेंगी. जैसी परिस्थितियां होंगी उसी के अनुसार वह आगे काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में वह हरिद्वार में पूरी तरह से सक्रिय हैं क्योंकि हरिद्वार की जनता के लिए वह काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अब युवाओं का जमाना है हम सब को उन्हें ही आगे बढ़ाना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


Chhath Puja 2022: सीएम योगी ने भोजपुरी समाज को दी छठ पूजा की शुभकामनाएं, दिया ये खास संदेश