Uttarakhand News: कोरोना के खतरे को लेकर धामी सरकार की हाईलेवल मीटिंग, नियंत्रण के लिए बनाया ये खास प्लान
इस हाईलेवल बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लोगों को सुरक्षित रखना हमारी सरकार की पहली प्रथमिकता है. सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स की जांच कराई जाएगी.
![Uttarakhand News: कोरोना के खतरे को लेकर धामी सरकार की हाईलेवल मीटिंग, नियंत्रण के लिए बनाया ये खास प्लान Uttarakhand News: High level meeting of Pushkar Singh Dhami government regarding new variant Omicron of coronavirus ann Uttarakhand News: कोरोना के खतरे को लेकर धामी सरकार की हाईलेवल मीटिंग, नियंत्रण के लिए बनाया ये खास प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/29/cbf5d50d29997edcbc51ca1cdb71c905_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इस मीटिंग में उन्होंने सभी डीएम और अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत सभी स्थानों पर रेंडम टेस्ट करवाए जाएं. सीएम धामी ने कहा कि किसी प्रकार के जान माल का कोई नुकसान ना हो इसके लिए पूरे इंतजाम किए जा रहे है.
बढ़ाई जाएगी टेस्टिंग
इस हाईलेवल बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लोगों को सुरक्षित रखना हमारी सरकार की पहली प्रथमिकता है. सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स की जांच कराई जाएगी. इसके एक सप्ताह बाद दोबारा इसकी समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा, "हमारा टार्गेट कोरोना टेस्टिंग बढ़ाना है. हम चाहते हैं कि 25 हजार टेस्टिंग हर दिन की जाएं. साथ ही लोगों से अपील है कि घबराएं नहीं. सभी से अनुरोध है कि मास्क पहने और जो प्रोटोकॉल है उसका पालन करें."
ओमिक्रोन से निपटने की तैयारी की
मीटिंग में सीएम धामी ने कहा, "ओमीक्रोन को लेकर हमनें बैठक की और इसकी शुरुआत हम लोग सबसे पहले कोरोना वॉरियर का RT-PCR टेस्ट से करेंगे. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशंस पर रैंडम टेस्ट किया जाएगा. एक हफ्ते बाद हम फिर से समीक्षा करेंगे." बता दें कि उत्तराखंड में हाल ही में सात पुलिसकर्मियों समेत कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.
ये भी पढ़ें
Corona Guidelines in UP: Omicron की दहशत के बीच योगी सरकार अलर्ट, दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)