Uttarakhand News: केदारनाथ के बांसबाड़ा में जबरदस्त लैंडस्लाइड से हाईवे बंद, चोपता को जोड़ने वाला मार्ग भी ध्वस्त
Uttarakhand Monsoon: उत्तराखंड के केदारनाथ हाईवे के बांसबाड़ा में जबरदस्त भूस्खलन हो रहा है जिसकी वजह से हाईवे को बंद कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ चोपता को जोड़ने वाला मार्ग ध्वस्त हो गया है.
Uttarakhand Heavy Rain: पहाड़ों में बारिश के बाद भूस्खलन का दौर जारी है. बारिश के कारण जगह-जगह राजमार्ग के साथ ही मोटरमार्ग बंद हो रहे हैं और आम जनता की दिक्कतें बढ़ रही हैं. रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जनपद के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मिनी स्वीजरलैंड चोपता (Chopta) को जोड़ने वाला भीरी-चोपता मोटरमार्ग भी बंद हो गया है. पल्द्ववाड़ी में मोटरमार्ग का एक हिस्सा पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया है. ये मोटरमार्ग अब पैदल आवाजाही के लायक भी नहीं बचा है. वहीं दूसरी ओर केदारनाथ हाईवे पर भी जगह-जगह भूस्खलन जारी है.
केदारनाथ हाईवे के बांसबाड़ा में भूस्खलन
केदारनाथ हाईवे के बांसबाड़ा में जबरदस्त भूस्खलन हुआ है, जिसकी वजह से ये राजमार्ग बंद हो गया है. उत्तरांखड के पहाड़ों पर भारी बारिश की वजह से भूस्खलन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बारिश के कारण सबसे अधिक नुकसान मोटरमार्गों को हो रहा है. शुक्रवार रात हुई बारिश के कारण प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता को जोड़ने वाला भीरी-चोपता मोटरमार्ग भी आपदा की भेंट चढ़ गया. यहां मोटरमार्ग का एक हिस्सा पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया है. यहां पर मोटरमार्ग पैदल आवाजाही करने लायक भी नहीं बचा हुआ है. जिसकी वजह से आवाजाही बंद कर दी गई है.
जान जोखिम में डालकर आवाजाही
वहीं दूसरी ओर बारिश के बाद केदारनाथ हाईवे पर भी भूस्खलन हो रहा है और लोग किसी तरह से जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं. हाईवे के बांसबाड़ा में पहाड़ी से जबरदस्त भूस्खलन होने की तस्वीरे सामने आई हैं. यहां पर लगातार पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं. पैदल चलने वाले लोग भी भागकर आवाजाही कर रहे हैं. ये स्थिति बांसबाड़ा में हाईवे की ही नहीं है बल्कि कई जगहों का यही हाल है.
ये भी पढ़ें-