Uttarakhand News: सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) के मौके पर सोमवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के विभिन्न गंगा घाटों पर लोग पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं.. हरिद्वार (Haridwar) और ऋषिकेश (Rishikesh) के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. स्नान और दान का क्रम लगातारी जारी है. 


एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि अब तक 27.59 लाख श्रद्धालु हरिद्वार में स्नान कर चुके हैं. पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद है. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इस के लिए 700 पुलिसकर्मी और छह कंपनी पीएसी तैनात की गई है.


श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी


सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु धर्मनगरी आते हैं. इन दिनों चारधाम यात्रा भी चल रही है. इसके अलावा धर्मनगरी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिसके चलते होटल, लाज, गेस्ट हाउस, धर्मशाला आदि श्रद्धालुओं से पूरी तरह फुल हैं. हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ है. गंगा स्नान के साथ ही श्रद्धालु दान पुण्य कर मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं.


Uttarakhand: अपात्र राशन कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर, सरकार ने राहत देते हुए किया बड़ा फैसला


श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते हर की पौड़ी  की प्रबंध कारिणी संस्था श्री गंगा सभा और पुलिस प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा को व्यापक इंतजाम किए गए हैं. गंगा घाटों पर जगह -जगह पुलिसकर्मी तैनात है.


आज के दिन की ये है मान्यता


मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान करने से परिवार में सुख समृद्धि आती है. पंडित डा शक्तिधर शर्मा शास्त्री ने बताया कि शिव पुराण में भी सोमवती अमावस्या का उल्लेख है. पुराण और उपनिषदों में बताया गया है कि सोमवार के दिन सूर्य और चंद्रमा एक साथ होकर जब अमावस्या का निर्माण करते हैं तो उस दिन समस्त पितरों का ध्यान पृथ्वी लोक पर होता है.


Champawat By-poll: सीएम धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी का चंपावत उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा, जानिए- क्या कहा