Harish Rawat on Ankita Murder Case: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) का गौचर और कर्णप्रयाग पहुंचे यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया. वहीं हरीश रावत ने कहा कि मैं पितरों को तर्पण देने बद्रीनाथ जा रहा हूं. इस मौके पर हरीश रावत ने अंकिता हत्या कांड को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं बहादुर बेटी को प्रणाम करता हूं कि उसने खुद को देह व्यापार में धेकेले जाने के विरोध में प्राण दे दिए.


पितरों के तर्पण के लिए बद्रीनाथ जा रहे हैं हरीश रावत
भगवान बद्रीशाल के दर्शनों और पितरों को तर्पण देने बद्रीनाथ धाम जाते समय उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कर्णप्रयाग और गौचर में कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना और पितरों को तर्पण देने के लिए बद्रीनाथ धाम जा रहा हूं. ताकि हमारे देश मे सुख शान्ति बनी रहे.


हिमालय के गोद में बन रहे रिजॉर्ट बालिकाओं के लिए खतरा
वहीं  अंकिता हत्या कांड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अंकिता की बॉडी को ढूंढने में काफी दिन लगे और अब उस रिजॉर्ट को ध्वस्त कर साक्ष्य छुपाने के कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अंकिता ने देह व्यापार में धकेले जाने का विरोध किया और खुद का समाप्त कर लिया. उन्होंने कहा कि हिमालय की गोद मे बने ये रिजॉर्ट हमारी अंकिता जैसी बच्चियों के लिए खतरा हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि जो रिजॉर्ट बन रहे है उनको देखने की जरूरत है कि वह हमारी संस्कृति के अनुसार बन रहे है या नही. विधानसभा बैक डोर भर्ती को लेकर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा लिए गए निर्णय को लेकर उन्होंने कहा कि स्पीकर के निर्णय को मुख्यमंत्री के पास भेजने की जरूरत ही नही थी. स्पीकर ही नियुक्ति अधिकारी है वही रद्द करने के अधिकारी भी है.


यह भी पढ़ें:


UP News: योगी सरकार 2.0 के 6 महीनों में कानून व्यवस्था और कड़ी, जानें- अपराधियों पर क्या कार्रवाई हुई?


Shivpal Yadav News: ‘समय आने पर पता चलेगा हम किस पार्टी के साथ जाएंगे’, प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव का बड़ा बयान