Dehradun News: देहरादून (Dehradun) में शनिवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों की एक अहम बैठक होने जा रही है. जिसमें कि बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) शामिल होंगे. बीजेपी का कहना है कि शनिवार को होने वाली बैठक में संगठनात्मक दृष्टि से कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा होनी है.


इसके अलावा शनिवार को होने वाली मीटिंग में इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि गुजरात और हिमाचल के चुनाव संपन्न होने के बाद क्या अब उत्तराखंड (Uttarakhand) में कैबिनेट विस्तार होगा और कुछ नए चेहरों को कैबिनेट में जगह मिलेगी.


इसी के साथ शनिवार को होने वाली मीटिंग में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा दिए गए कार्यक्रमों को लेकर भी प्रदेश बीजेपी (BJP) को अपने कार्यक्रम तय करने हैं. वहीं जी-20 के तहत ऋषिकेश (Rishikesh) में जो कार्यक्रम होने जा रहे हैं. उन कार्यक्रमों में क्या भूमिका रहेगी इसको लेकर भी चर्चा होगी. शनिवार को यह बैठक 11 बजे से शुरू होगी और 3 बजे तक चलेगी. इसके अलावा नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) की दृष्टि से भी बीजेपी शनिवार की बैठक में मंथन करेगी.


बैठक को लेकर लगाए जा रहे ये कयास
 इसके अलावा 12 दिसंबर को दिल्ली में सांसदों के साथ बैठक होगी. माना जा रहा है कि दिल्ली की बैठक में दायित्व को लेकर भी सांसदों के साथ भी बातचीत हो सकती है. इसी के साथ ही इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि गुजरात और हिमाचल के चुनाव संपन्न होने के बाद क्या अब उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार होगा और कुछ नए चेहरों को कैबिनेट में जगह मिलेगी. खैर यह तो शनिवार को होने वाली बैठक में ही साफ होगा. 


यह भी पढ़ें:-


Mainpuri Bypoll Result: जीत के करीब पहुंचीं डिंपल यादव तो आई शिवपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानें- किसे दिया धन्यवाद