Uttarakhand News: विनायक प्लाईवुड के 4 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना
IT Reads On Vinayak Plywood: विनायक प्लाईवुड के पार्टनर गुलशन नारंग और उनके पुत्र का उत्तराखंड-यूपी में फर्नीचर का कारोबार है. आयकर विभाग की टीम ने उत्तराखंड के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है.
IT Riads On Uttarakhand Vinayak Plywood: आयकर विभाग की टीम ने उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के विनायक प्लाईवुड के पार्टनर गुलशन नारंग के पुत्र रोनिक नारंग के चार ठिकानों पर सुबह 9:30 बजे एक साथ छापेमारी की है. रुद्रपुर में आयकर विभाग की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. आयकर विभाग की टीम लखनऊ से रुद्रपुर आई है.
उधम सिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में विनायक प्लाईवुड के पार्टनर गुलशन नारंग और उनके पुत्र रोनिक नारंग के रुद्रपुर गल्ला मंडी स्थित नारंग फर्नीचर मार्ट, एलाइंस कॉलोनी, सिविल लाइन, मॉडल कॉलोनी में एक साथ सुबह 09:30 बजे आयकर विभाग ने भारी पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी कर दी.
ठिकानों की ली जा रही है तलाशी
आयकर विभाग की टीम ने विनायक प्लाईवुड के सभी ठिकानों की तलाशी ले रही है और उसके मालिक से पूछताछ कर रही है. जबकि विनायक प्लाईवुड के दूसरे पार्टनर के घर एलाइंस कॉलोनी स्थित घर पर छापेमारी की थी, लेकिन उनके घर ताला लगा हुआ था. वहीं आयकर विभाग की टीम की छापेमारी से रुद्रपुर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.
यूपी की फैक्ट्री में टैक्स चोरी मिलने पर उत्तराखंड में छापेमारी
विनायक प्लाईवुड के पार्टनर गुलशन नारंग और उनके पुत्र का उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में फर्नीचर का काफी बड़ा कारोबार है. सूत्रों की मानें तो यूपी की फैक्ट्री में टैक्स चोरी मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम ने उत्तराखंड के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है.
आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद अब आयकर विभाग की टीम उत्तराखंड पहुंच चुकी है. यहां विभाग की तरफ से फर्नीचर कारोबारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है. आयकर विभाग विनायक प्लाईवुड के पार्टनर गुलशन नारंग और उनके पुत्र रोनिक नारंग के सभी ठिकानों की तलाशी ले रही है. साथ ही विभाग के अधिकारियों विनायक प्लाईवुड के मालिक से पूछताछ भी कर रहे हैं.
(वेद प्रकाश की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Medicine Crisis In Meerut: मेरठ में टीबी मरीजों के सामने दवाई का संकट, शासन से आपूर्ति हुई कम, बढ़ सकती है परेशानी