Haridwar News : धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम के पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम को एक धमकी वाला पत्र मिला है.यह पत्र हिंदी में कविता की तरह लिखा गया है. इस पत्र के अंत में तालिबान लिखा हुआ है. महामंडलेश्वर स्वामी राजराजेश्वराश्रम को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस द्वारा इस मामले की जांच करने के लिए एक टीम का गठन भी किया गया है. वही हरिद्वार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और धमकी भरे पत्र की जांच शुरू कर दी है.
संघ से जुड़े हैं शंकराचार्य
दरसल शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम बड़े संत हैं साथ ही यह संघ और बीजेपी साथ जुड़े हुए हैं धमकी भरा पत्र मिलने से हरिद्वार पुलिस सक्रिय हो गई है. पुलिस हर पहलू से धमकी भरे पत्र की जांच कर रही है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पत्र कहा से आया है और किसके द्वारा भेजा गया है. आपको बता दें कि शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम को या धमकी भरा पत्र डाक से भेजा गया है.
आरोपी पर की जाएगी की सख्त कार्यवाही
इस मामले में निरीक्षक कनखल थाना क्षेत्र के प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि पत्र पोस्ट से आया है. ये किसी की शरारत लग रही है. लेकिन इस पत्र को भेजने वाले शरारती तत्व को पुलिस हल्के में नहीं ले रही है. पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. इस मामले में हरिद्वार एसएसपी राजेंद्र रावत का कहना है कि मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें-