Uttarakhand News: मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा सीट खटीमा के नेपाल सीमा से लगे सुरई वन रेंज में जंगल सफारी की शुरुआत होने जा रही है. सीएम धामी के निर्देशों पर इस जंगल सफारी की तैयारियां जहां कुछ महीने पहले वन अधिकारियों ने शुरू कर दी थी. वहीं अब जंगल सफारी के ट्रैक को तैयार कर 18 दिसंबर को इसकी शुरुआत होने जा रही है.


सीएम पुष्कर धामी करेंगे शुभारंभ
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 18 दिसंबर यानि कल खटीमा पहुंचकर रामनगर की तर्ज पर सुरई वन रेंज में भी जंगल सफारी का शुभारंभ करेंगे. प्रकृति का अपार सौंदर्य लिए शारदा नदी के किनारे बसे इस मनोहारी जंगल में टाइगर, लेपर्ड, भालू, हिरन, अजगर, क्रोकोडाइल, मोर सहित हजारों किस्म की चिड़ियों के दीदार हो सकेंगे. पर्यटकों के लिए ये जंगल सफारी काफी खास होगी.


जिप्सी से पर्यटक कर पाएंगे दीदार
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओ खटीमा शिवराज चंद के निर्देशन पर रेंजर सुधीर कुमार व डिप्टी रेंजर सतीश रेखाडी द्वारा जंगल सफारी के लिए जंगल ट्रैक को तैयार कर दिया गया है. एसडीओ शिवराज चंद के अनुसार 18 दिसंबर को जहां जंगल सफारी का शुभारंभ होगा. वहीं यहां आने वाले पर्यटकों को जिप्सी के जरिए चार से पांच घंटे की सफारी जंगल में कराई जाएगी. साथ ही सुरई गेस्ट हाउस परिसर में टेंट कॉलोनी भी बनाई जा रही है. जिसमें बाहर से आने वाले वाइल्ड लाइफ के शौकीन रुक कर जंगल की खूबसूरती का दीदार कर सकते हैं.


40 किलोमीटर होगा ट्रैक
खटीमा के सुरई वन रेंज में वन विभाग द्वारा जहां 40 किलोमीटर का ट्रैक जंगल सफारी के लिए बनाया गया है. वहीं इस ट्रैक में जिप्सी के जरिए से बाहर से आने वाले पर्यटक जंगल का दीदार कर सकेंगे. साथ ही सुरई वन रेंज से लगे 100 साल पुराने शारदा कैनाल नहर के किनारे-किनारे बने इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन का भी पर्यटक आनंद उठा सकेंगे. वन विभाग द्वारा जंगल सफारी की सभी तैयारी कर ली गई है.


खटीमा की होगी अलग पहचान
बताया जा रहा है कि ये जंगल सफारी सीएम पुष्कर सिंह धामी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. वहीं दावा है कि इस जंगल सफारी से स्थानीय लोगों को काफी रोजगार भी मिलेगा. साथ ही रामनगर की तर्ज पर खटीमा भी पर्यटन के मानचित्र पर एक अपनी अलग पहचान स्थापित कर सकेगा.


ये भी पढ़ें


Uttarakhand News: उत्तराखंड के पौड़ी में स्वच्छ भारत मिशन की खुली पोल, इस परेशानी से जूझ रहे स्थानिय लोग


Uttarakhand News: घरवालों ने किया समलैंगिक युवकों की शादी का विरोध, अब हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश