Uttarakhand News: सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने का कैलाश गहतोड़ी को इनाम, मिला ये बड़ा पद
Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत विधानसभा सीट छोड़ने वाले पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का कद बढ़ गया है. उन्हें उत्तराखंड वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है
Kailash Gehtodi Appointed as Chairman of Forest Development Corporation: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत विधानसभा सीट छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है. सीएम धामी ने अब उनके कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को मंत्री स्तर का दर्जा देते हुए उत्तराखंड वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है. उत्तराखंड शासन की ओर से ये आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
कैलाश गहतोड़ी को मिला इनाम
कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत विधानसभा सीट छोड़ी थी. जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि पार्टी में उनका कद बढ़ाया जा सकता है. चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सीएम धामी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है जिसके बाद राज्य सरकार ने कैलाश गहतोड़ी को बड़े पद पर एडजस्ट कर लिया है. उन्हें उत्तराखंड वन विकास निगम का अध्यक्ष बना दिया गया है. इसे सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने के इनाम के तौर पर देखा जा रहा है.
सीएम धामी के लिए छोड़ी थी सीट
दरअसल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर चुनाव लड़ा, जिसमें बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की लेकिन धामी खुद खटीमा से चुनाव हार गए. हार के बावजूद बीजेपी आलाकमान ने एक बार फिर पुष्कर धामी को ही मुख्यमंत्री बनाया. ऐसे में नियमों के मुताबिक उन्हें 6 महीने के भीतर विधानसभा चुनाव जीतना जरूरी थी. जिसके बाद कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ी और इस सीट पर हुए उपचुनाव में धामी ने जीत हासिल की. उत्तराखंड की राजनीति में 2002 से अब तक जिसने भी सीएम के लिए अपनी सीट छोड़ी है उन्हें पार्टी और सरकार की तरफ से सम्मान दिया गया है.
ये भी पढ़ें-