Uttarakhand: करण माहरा ने BJP पर लगाया सैनिकों के नाम पर राजनीति का आरोप, कहा- 'कथनी-करनी में अंतर'
Uttarakhand News: करण माहरा ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने शहीदों के परिवारों को मिलने वाली 10 लाख की धनराशि को बंद कर दिया. इससे पता चलता है कि बीजेपी सिर्फ शहीदों के नाम पर राजनीति करती है.
![Uttarakhand: करण माहरा ने BJP पर लगाया सैनिकों के नाम पर राजनीति का आरोप, कहा- 'कथनी-करनी में अंतर' uttarakhand News Karan Mahara said BJP does politics in the name of soldiers ann Uttarakhand: करण माहरा ने BJP पर लगाया सैनिकों के नाम पर राजनीति का आरोप, कहा- 'कथनी-करनी में अंतर'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/21/b4f99ee08c9b09666313ffaf9cab73251669026091151275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haldwani News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Karan Mahara) ने शहीद सैनिकों के परिवार को मिलने वाली आर्थिक मदद को लेकर उत्तराखंड सरकार पर हमला किया है. हल्द्वानी में करण माहरा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि सैनिकों के नाम पर राजनीति करने वाली बीजेपी (BJP) सैनिकों को ही धोखा दे रही है. उन्होंने का कि बीजेपी सिर्फ सैनिकों के नाम पर राजनीति करती है. उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर हैं.
करण माहरा का बीजेपी पर निशाना
करण माहरा ने कहा कि उत्तराखंड में सैन्य धाम की बात करने वाली बीजेपी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर हैं. साल 2014 में कांग्रेस की सरकार ने शहीदों के परिवारों को 10 लाख रुपये आर्थिक मदद का जीओ जारी किया था, जिसे बीजेपी ने 2021 में गजट नोटिफिकेशन लाकर 2014 से पहले शहीद हुए परिवारों को इसका लाभ न देने की बात कही. अब हाईकोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी सरकार इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट गई है. बीजेपी ने शहीदों के परिवारों को मिलने वाली 10 लाख की धनराशि को 2014 के बाद के शहीदों के लिए बंद कर दिया और हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अब सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है. जो दिखाता है कि भाजपा शहीदों के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है.
इस दौरान करण माहरा ने उमेश कुमार के मामले में सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी वापस लेने पर बीजेपी सरकार को घेरा है. करण माहरा ने कहा कि एक मुख्यमंत्री एसएलपी दायर करता है दूसरा वापस लेने की बात करता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के अंदर मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की नूरा कुश्ती चल रही है और भाजपा के अंदर जो पक रहा है जल्द उसका बड़ा विस्फोट होगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि कांग्रेस के नेता अलग-अलग कार्यक्रमों में अपनी जिम्मेदारी निभाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर घेराबंदी जारी रखेगी.
ये भी पढ़ें- Mainpuri By-Election: मैनपुरी से बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य पर शिवपाल यादव बोले- 'वो मेरा चेला नहीं स्वार्थी है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)