Karnprayag News: कर्णप्रयाग में लोन दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपये की ठगी, गाजियाबाद से आरोपी गिरफ्तार
Karnprayag News: उत्तराखंड के कर्णप्रयाग में फर्जी कंपनी बना कर लोन दिलाने के नाम पर एक युवक से नौ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने गाजियाबाद से आरोपी को गिरफ्तार किया.
Karnprayag Cyber Fraud Case: उत्तराखंड के कर्णप्रयाग (Karnprayag) में सोशल मीडिया (Social Media) पर फर्जी कंपनी बना कर लोन दिलाने के नाम पर एक युवक से नौ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त को यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने दो लैपटॉप और दो मोबाइल फोन समेत बीस हजार रुपये की बरामद किए हैं. पुलिस टीम की इस सफलता पर एसपी चमोली ने ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
लोन दिलाने के नाम पर ठगे 9 लाख रुपये
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए कर्णप्रयाग थाना क्षेत्र सीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस चौकी लंगासु के अंतर्गत एक युवक ने तहरीर दी थी कि सोशल मीडिया पर एक कंपनी ने उससे 20 लाख लोन दिलाने के नाम पर ठगी की है. पीड़ित शख्स भरत राणा यहां के देवलीबगड गांव का रहने वाला है. पीड़ित ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर सर्च करके लोन दिलाने वाली कंपनी से सम्पर्क किया था, जिसके बाद कंपनी ने उसे लोन देने की बात कही और धीरे-धीरे पैसे जमा करवाना शुरू कर दिया. भरत राणा ने जब उनके अकाउंट में पूरे नौ लाख रुपये जमा कर दिए तो कंपनी ने उनसे संपर्क करना ही बंद कर दिया.
गाजियाबाद से गिरफ्तार किया आरोपी
भरत राणा की तहरीर पर कर्णप्रयाग पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम का गठन किया. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस के हाथ गाजियाबाद में बैठे फर्जी कंपनी के मास्टमाइंड तक पहुंच गए और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सीओ कर्णप्रयाग ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के पास से दो मोबाइल फोन, दो लेपटॉप और बीस हजार रुपये की धनराशि बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें-