Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग में लगातार बारिश जारी है. बारिश के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा प्रभावित हो रही है. बारिश और भूस्खलन के चलते केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी कमी आ गई है. दस हजार से घटकर धाम जाने वाले यात्रियों की संख्या तीन से चार हजार तक सिमट गई है. वहीं दूसरी ओर दो दिनों से बद्रीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में बंद है. यहां पहाड़ी से लगातार पत्थर और मलबा गिर रहा है.
लगातार बारिश से धीमी हुई केदारनाथ की यात्रा
पहाड़ों में मानसूनी बारिश आफत बनकर बरस रही है. बारिश का सबसे बुरा असर केदारनाथ धाम की यात्रा पड़ रहा है. लगातार बारिश और भूस्खलन की घटनाएं सामने आने के बाद केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है. जहां पिछले हफ्ते तक 10 से 12 हजार तीर्थ यात्री केदारनाथ पहुंच रहे थे. वहीं अब धाम जाने वाले यात्रियों की संख्या तीन से चार हजार हो गई है. गुरूवार को सुबह दस बजे केदारनाथ धाम की यात्रा बारिश होने के कारण रोक दी गई थी और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया था.
बारिश और भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद
इसी के साथ शुक्रवार को मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर से यात्रा शुरू की गई है. लगातार बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर भूस्खलन का सिलसिला जारी है. बारिश और भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ हाईवे दो दिनों से रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर सिरोबगड़ में बंद है. यहां पर पहाड़ी से लगातार बोल्डर और मलबा गिर रहा है. जिस कारण हाईवे को खोलने में दिक्कतें आ रही हैं. फिलहाल वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-
Ascot Hill Station: पहाड़ों की गोद में बसा अस्कोट, अब तक अनछुआ है उत्तराखंड का ये टूरिस्ट स्पॉट
Rudraprayag News: केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आने से महाराष्ट्र की महिला की मौत, पांच घायल