Rudraprayag News: केदारनाथ यात्रा में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. धाम में दो और तीर्थयात्रियों की मौत हुई है. अब तक धाम में 51 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा सोमवार को धाम में 1,673 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार कराया गया. जिसमें 1218 पुरुष तथा 455 महिलाएं शामिल हैं. अब तक ओपीडी के माध्यम से 47,424 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया है. जबकि 1437 यात्रियों को अब तक ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया है.


की गई है डॉक्टरों की तैनाती


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बिन्देश शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ धाम में कटारी वाला प्रसुख लाल नटूरा लाल उम्र 66 वर्ष प्लॉट 238, श्रीगारीपुर, गुजरात तथा रामप्यारी उम्र 80 वर्ष तहसील बारन, जिला बारन राजस्थान की मृत्यु हुई है.


धाम में अब तक 51 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है. उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार किया जा रहा है. यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक डॉक्टरों की तैनाती की गई है, जिनके द्वारा ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है.


Haridwar News: सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का भारी सैलाब, आज के दिन की ये है मान्यता


जानें अब तक कितने यात्रियों की हुई है मौत?


बता दें कि इस बार तीन मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई थी. 27 दिनों की यात्रा में चारों धामों में अब तक 102 यात्रियों की मौत हो चुकी है. रविवार को तीन तीर्थयात्रियों की मौत हुई है. मौतों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 50 साल से अधिक आयु के यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग की जा रही है.  ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी और ठंड के कारण अचानक हृदय गति रुकने से लगातार यात्रियों की मौतें हो रही हैं.


यह भी पढ़ें-


Champawat By-poll: बाइक चलाते नजर आये सीएम पुष्कर सिंह धामी, लोगों से मिलकर की वोट देने की अपील