Kunwar Pranav Singh Champion News: उत्तराखंड के खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का नाम विवादों और सुर्खियों से जुड़ा रहा है. चाहे 'तमंचे पर डिस्को' का मामला हो या मगरमच्छ पर गोली चलाने का, चैंपियन का राजनीतिक सफर हमेशा विवादों से भरा रहा है. हाल ही में, निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा से उनकी तकरार फिर से उन्हें चर्चा में ले आई है. आइए उनके विवादित सफर पर एक नजर डालते हैं. साल 2006 में उन्होंने मगरमच्छों पर गोली चलाने की वजह से सुर्खियां बटोरी थीं. हरिद्वार में हुए इस विवाद में उन पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगा था.
2006 में ही बहादराबाद में रोडवेज बस को साइड न देने पर चैंपियन ने कथित तौर पर बस चालक पर गोली चला दी थी. इस घटना ने चैंपियन को विवादों के केंद्र में ला दिया और उनकी छवि को और अधिक आक्रामक बना दिया. साल 2010 में मंगलौर के एक कार्यक्रम में चैंपियन ने गुस्से में आकर फायरिंग कर दी थी. हालांकि, इस घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह मामला उनकी विवादित छवि को और मजबूत करता गया. साल 2013 में हरिद्वार के तत्कालीन मंत्री हरक सिंह रावत के आवास पर आयोजित एक डिनर पार्टी में चैंपियन ने डांस करते समय गोली चला दी. इस घटना में राज्य आंदोलनकारी विवेकानंद खंडूड़ी जख्मी हो गए थे. इस घटना ने चैंपियन की लापरवाह छवि को और पुख्ता किया.
चैंपियन का विवादों से रहा है पुराना नाता
इसी तरह साल 2015 में हरिद्वार के पथरी इलाके में खनन को लेकर हुए विवाद में चैंपियन पर ग्रामीणों पर गोली चलाने का आरोप लगा. हालांकि, मामला बाद में सुलझा लिया गया, लेकिन इस घटना ने उनकी विवादित पहचान को और मजबूत कर दिया. 2018 में अपनी ही पार्टी के विधायक देशराज कर्णवाल के साथ चैंपियन का विवाद काफी चर्चा में रहा. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का दर्जा न दिए जाने को लेकर एक बयान दिया, जिससे पार्टी को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा.
साल 2019 में दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में एक टीवी पत्रकार को थप्पड़ मारने के आरोप में चैंपियन फिर से विवादों में घिर गए. हालांकि, चैंपियन ने इस आरोप को गलत बताया, लेकिन यह मामला काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा. 2019 में ही चैंपियन का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे शराब के नशे में तमंचा लहराते हुए डांस कर रहे थे. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया और उनकी छवि को गहरा धक्का लगा. पार्टी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था. चैंपियन का ताजा विवाद खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा से है. दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चा छेड़ दी है.
विवादित छवि के लिए फेमस हैं चैंपियन
चैंपियन का राजनीतिक सफर जितना लंबा रहा है, उतना ही विवादों से घिरा रहा है. उनकी आक्रामक और बेबाक शैली ने उन्हें हमेशा सुर्खियों में बनाए रखा. हालांकि, उनके समर्थक इसे उनका "निडर व्यक्तित्व" मानते हैं, लेकिन आलोचक इसे उनकी "अति-आक्रामकता" का नतीजा मानते हैं. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की विवादित छवि ने उन्हें उत्तराखंड की राजनीति का चर्चित चेहरा बना दिया है. उनके विवादित कार्यों ने जहां उन्हें लोकप्रियता दिलाई, वहीं उनकी राजनीतिक छवि को नुकसान भी पहुंचाया. अब देखना यह है कि वे अपने राजनीतिक सफर को किस दिशा में लेकर जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Nikay Chunav: दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए प्रत्याशी, किसी को मिला एक वोट तो किसी ने जीरो पर किया संतोष