Rudraprayag News: उत्तराखंड स्थित रुद्रप्रयाग (Rudraprayag News) जिले के सारी गांव के झाली मठ में सोमवार सुबह भूस्खलन हुआ जिससे कई गोशालाओं और शौचालयों के नुकसान की सूचना है. भूस्खलन के बाद प्रशासन को करीब एक दर्जन परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया


जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह रुद्रप्रयाग के पहाड़ी झलीमठ गांव में भूस्खलन हुआ. गांव के नीचे ढलान का एक हिस्सा अलकनंदा नदी के किनारे कई सौ मीटर नीचे गिर गया.



उन्होंने कहा कि भूस्खलन बारिश के कारण नहीं हुआ क्योंकि दिन साफ था और धूप खिली हुई थी. नंदन सिंह ने कहा कि भूस्खलन सक्रिय होने के कारण घरों में रह रहे 11 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.


डीएम ने दी यह जानकारी
वहीं जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया था कि जनहानि के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राहत और बचाव कार्य की टीमें पहुंच गईं और लोगों तक जल्द से जल्द सहयोग पहुंचाने का काम जारी है.


बता दें बीते कुछ दिनों से रुद्रप्रयाग का मौसम खराब था. लगातार बर्फबारी के चलते लोगों का जीवन अस्तव्यस्त रहा. कई इलाकों में लगभग 6 फीट तक बर्फ जम चुकी थी. वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश होने से तापमान में गिरावट थी.


यह भी पढ़ें:


Srinagar News: श्रीनगर की भव्य मस्जिद में 30 हफ्ते बाद जुमे की नमाज की इजाजत


भूपेश बघेल का निशाना, कहा- 'यूपी में बीजेपी ने कोई विकास किया ही नहीं'