Char Dham Yatra 2022: 3 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) में लगातार श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. अबतक दस लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री, उत्तराखंड चारधाम के दर्शन करने पहुच चुके हैं. जारी आंकड़ों के अनुसार बदरीनाथ धाम कपाट खुलने के बाद अब तक 3.4 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री धाम पहुंच चुके हैं. साथ ही केदारनाथ धाम कपाट खुलने के बाद अब तक 3.3 लाख से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके है. इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 33,445 तीर्थयात्री भी शामिल हैं.


अब तक 10.26 लाख लोगों ने यात्रा पूरी की


गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद अब तक 2 लाख और यमुनोत्री धाम कपाट खुलने के बाद अब तक 1.4 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री यमुनोत्री पहुंच गये है.साथ ही 25 मई तक बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 6.76 लाख है और इसी दिन तक गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 3,49 लाख रही.‌  जिसके साथ कुल मिलाकर अब तक 10.26 लाख तीर्थयात्रियों ने यात्रा पूरी की है.


UP Budget 2022 Highlights: योगी सरकार के बजट में युवाओं के लिए क्या है खास? यहां जानें


हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के बाद इतने रजिस्ट्रेशन


पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार शाम सात बजे तक जो हमारा आंकड़ा है वो चारों धामों में 10 लाख 26 हजार के पार पहुंचने का आंकड़ा हैं. इसी के साथ हमने ये देखा है कि ये अब तक का सबसे रिकॉर्ड नंबर है कि इतने यात्री यहां पर पहुंचे हुए हैं. चारों धामों में यात्रियों की संख्या पहले के मुकाबले काफी ज्यादा है, अभी हेमकुंड साहिब के भी कपाट खुल गए हैं उसके चलते वो भी हमारे रिकॉर्ड में एड हो रही है.


माना यह भी जा रहा है कि मौसम साफ रहा तो आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या में और ज्यादा इजाफा होगा, क्योंकि 23 और 24 तारीख को हुई लगातार बरसात की वजह से चार धाम यात्रा को अस्थाई तौर पर रोका गया था,, उसके बाद चार धाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा पहुंच गई थी,, हालांकि मौसम साफ होने के बाद अब यात्रियों के बैकलॉग को खत्म किया जा रहा है और जिन यात्रियों के पास रजिस्ट्रेशन है उनको यात्रा के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है.


अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार से सवाल- 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हुई क्या?