Uttarakhand News:मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर की कार्रवाई, कई लोगों के मकान किए सील
देहरादून विकास प्राधिकरण के ज्वाइंट सेक्रेट्री एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने कहा शुक्रवार को मसूरी में पांच बड़े मकानों की सीलिंग की गई है. यहां कोई भी अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Uttarakhand News: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मसूरी में हो रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू कर दी है जिसको लेकर अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मसूरी टिहरी बस स्टैंड पर 3 अवैध रूप से बने भवनों और एक दुकान को सील किया गया. भट्टा गांव औरं बार्लोगंज में भी एक-एक भवन को सील किया है. मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस के सहयोग से मसूरी में पिछले दिनों हुए अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है.जिसके तहत मसूरी टिहरी बस अड्डे वुड स्टाक रोड पर नसीम अहमद का दो मंजिला मकान और एक दुकान सीज़ की गई है.
कई लोगों के मकान किए गए सील
सतवीर सिंह का दो मंजिला मकान सील किया गया है वहीं खेम सिंह खरोला का तीन मंजिल मकान सील किया गया है मसूरी भट्टा गांव में नंदू के द्वारा किए गए अवैध निर्माण सीज किया गया है वही मसूरी बार्लोगंज में पदम सिंह राणा के द्वारा बनाए गए भवन को भी सीज कर दिया गया है. अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि मसूरी में पूर्व में कई भवनों और अवैध रूप से बन रहे भवनों को नोटिस देकर काम रोकने के निर्देश दिए गए थे परंतु नोटिस के बाद भी काम लगातार जारी रहा जिसके बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के ज्वाइंट सेक्रेट्री एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल के निर्देशों के बाद सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी है.
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मसूरी में पांच बड़े मकानों की सीलिंग की गई है और जल्द मसूरी में बड़े अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जानी है. उन्होंने कहा कि मसूरी में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिसको लेकर पूर्व में भी लोगों से आग्रह किया गया है कि और जो भी निर्माण कराए उससे पहले प्राधिकरण की अनुमति और नक्शा पास करा लें। जिससे कि उन्हें निर्माण करने में कोई दिक्कत है. आपको बता दें कि मसूरी टिहरी बस स्टैंड के पास अवैध तरीके से ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर लगातार लोक शिकायत कर रहे थे वही निर्माण पूरा होने के बाद अब मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की आंखें खुली है जिसके बाद कार्रवाई की जा रही है उन्होंने कहा कि अभी भी कई अवैध निर्माण मसूरी टिहरी बस स्टैंड पर है जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए.