Mussoorie News: बीजेपी महिला मोर्चा ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, लोगों को दिए ये सुझाव
उत्तराखंड के मसूरी में बीजेपी महिला मोर्चा ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. जिसमें लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया. शिविर में डॉक्टरों ने बताया कि 35 के बाद हड्डियों की जांच करानी चाहिए.
Uttarakhand News: मसूरी बीजेपी महिला मोर्चा के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें संजय ऑर्थोपेडिक स्पाइन और मेटरनिटी सेंटर के अलावा सेवा सोसायटी के तत्वधान में मसूरी महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर में निशुल्क सड़क सुरक्षा जन जागरूकता और हड्डी जोड़ रोग परामर्श स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मसूरी और आसपास के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया. इस मौके पर महिला बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल द्वारा पद्मश्री डॉ बी.के.एस संजय का स्वागत किया. वहीं पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल द्वारा इंडिया और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर ऑर्थोपेडिक और स्पाइन सर्जन डॉ गौरव संजय का स्वागत किया.
किया लोगों को जागरुक
इस मौके पर डॉ बी.के.एस संजय और डॉ गौरव संजय ने सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न पहलुओं पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने कहा कि देश में लगातार सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगतार बढ़ रहे हैं. इसमें सभी प्रकार के जोड़ों, कमर और पीठ दर्द के लिए परामर्श दिया गया. इसके अलावा हड्डी और जोड़ संबंधी रोगों से बचाव तथा हमारी जीवन शैली पर पड़ने वाले प्रभाव के संबंध में सुझाव और समाधान प्रस्तुत किए गए. शिविर में आए सभी रोगियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ साथ हड्डियों में कैल्शियम के स्तर की भी निशुल्क जांच की गई.
35 के बाद करानी चाहिए हड्डियों की जांच
डॉ बी.के.एस संजय और डॉ गौरव संजय ने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे उत्तम धन है. यदि हमारा स्वास्थ्य अच्छा है तो जीवन का आनंद ले सकते हैं. समाज में रचनात्मक कार्य कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होने कहा कि हड्डियां और जोड़ ही हमारे शरीर का आधार है. हमें इनका विशेष ध्यान रखना चाहिए. 35 वर्ष की आयु के बाद हड्डियों की नियमित जांच करवानी चाहिए. चोट लगने तथा जोड़ों या मांसपेशियों में दर्द में होने पर आर्थापेडिक सर्जन से परामर्श लेना चाहिए. बढ़ती उम्र के साथ कैल्शियम और विटामिन डी हड्डियों के लिए बहुत आवश्यक है.
समय समय पर कराएं स्वास्थ्य की जांच
बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने कहा कि महिला मोर्चा लगातार राजनीतिक कार्यों के साथ सामाजिक कार्य भी कर रही है. जिसके तहत पूर्व में भी कई स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया. जिसका सैकड़ों लोगों को लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में समय समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है. जिससे लोगों को काफी फायदा मिलता है. शिविरों से आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों को लाभ मिलता है. इस शिविर में लोगों को हड्डी रोग और उसके बचाव के बारे में बताया गया. इसके साथ ही लोगों को यह भी बताया गया कि वह समय.समय पर स्वास्थ्य का परीक्षण कराएं जिससे समय रहते बीमारी का पता चल सके और इलाज हो सके.
यह भी पढ़ें-