(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chamoli News: चमोली में बाढ़ से टूटा नंदनगर का पुल, मुख्यधारा से टूटा कई गांवों का कनेक्शन
Uttarakhand News: प्रदेश में भारी बारिश के बाद लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.चमोली जिले के नंदनगर ब्लॉक के घिंगराड़ गांव को जोड़ने वाला पुल चुफ्लागाड़ नदी के उफान के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है
Chamoli News: उत्तराखंड में भारी बारिश ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है. भारी बारिश से नदी-नालों में बने पुलों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है. जो लोगों के आवागमन के मुख्य साधन हैं, वहीं पुल क्षतिग्रस्त होने से लोग अपने गांवों में ही कैद हो गए हैं. वहीं चमोली जिले के नंदनगर ब्लॉक के घिंगराड़ गांव को जोड़ने वाला पुल चुफ्लागाड़ नदी के उफान के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. भारी बारिश से हुए नुकसान की सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.
भारी बारिश के बाद जगह-जगह हाईवे बंद
उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से जगह-जगह हाईवे बंद हो रहे हैं. जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रदेश के अन्य जनपदों की बात करें तो पौड़ी जिले में बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नेशनल हाईवे 534 पर भी दुगड्डा-आमसौड़ के बीच भारी बारिश के चलते मलबा आ गया है. मलबा आने की वजह से हाईवे अवरुद्ध हो गया है. एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिशासी अभियंता अरविंद जोशी ने बताया कि बारिश बहुत तेज हो रही है. जिस वजह से भूस्खलन से सड़क मार्ग पर मलबा आ रहा है. कोटद्वार दुगड्डा के बीच दो जेसीबी मशीन लगाई गई हैं. मार्ग को खोलने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
वाहनों की आवाजाही बाधित
भारी बारिश से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी थल मोटर मार्ग में बिर्थी के पास द्वालीगाड़ में पुल ध्वस्त हो गया है. पुल के अप्रोच नाले के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गये हैं और वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है. वहीं धारचूला तहसील में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. जौलजीबी-धारचूला मार्ग पर कालिका एसएसबी कैंप नया बस्ती के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन का खौफनाक वीडियो सामने आया है. पिथौरागढ़ से आये इस वीडियो में दिख रहा है कि भूस्खलन की वजह से सड़क बंद है. सड़क खुलने के इंतजार में कुछ वाहन यहां खड़े हैं. एक जेसीबी भी कुछ दूरी पर सड़क खोलने के लिए खड़ी है. ऐसे में कुछ लोग पैदल ही सड़क को पार करने निकल पड़ते हैं, लेकिन जब वह भूस्खलन वाले इलाके से गुजर रहे थे, तो तभी अचानक पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो जाता है.
ये भी पढ़ें:-
Shamli News: बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा हॉस्पिटल सील, फर्जी डॉक्टर ने प्रशासन को ऐसे दिया था चकमा