Uttarakhand Tourism: उत्तराखंड में घूमने फिरने को शौकीन लोगों को झटका लगने वाला है. सरकार नेशनल पार्कों का किराया बढ़ाने की नीति तैयार कर रही है. जिसके तहत हर साल पार्कों का किराया बढ़ाया जाएगा. सरकार के इस फैसले से स्थानीय कारोबारी बेहद नाराज हैं. 


हर साल बढ़ेगा पार्कों का किराया  
वन मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि अब हर साल उत्तराखंड में नेशनल पार्कों में पर्यटकों के भ्रमण और रात्रि विश्राम का किराया बढ़ाया जाएगा. ताकि लोगों को यह न लगे कि एक साथ पैसा ज्यादा बढ़ा दिया गया. क्योंकि अभी पिछले ही दिनों उत्तराखंड के नेशनल पार्क में घूमने और रात्रि विश्राम के लिए किराए में तीन गुना इजाफा किया गया है.


सरकार का कहना है कि यह रेट लगभग 14 साल के बाद बढ़ाए गए हैं. मंत्री ने कहा कि इससे पहले 14 साल पहले बढ़ाए गए थे तो इन 14 साल में बढ़ोतरी को लेकर लोग परेशान जरूर हैं, लेकिन हम कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जिससे लोगों को यह न लगे कि सरकार ने एकदम से पैसे बढ़ा दिए हैं. हम धीरे-धीरे हर साल कुछ फीसदी पैसे बढ़ाया करेंगे.


हर साल लाखों पर्यटक आते हैं घूमने 
कॉर्बेट नेशनल पार्क और राजाजी नेशनल पार्क में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. यहां पर वाइल्डलाइफ का दीदार करते हैं. पर्यटकों के यहां पहुंचने पर उनसे सरकारी तौर पर पार्क में जाने का डे विजिट पर एक परमिट दिया जाता है. जिसका किराया पहले 1 हजार हुआ करता था. जो अब बढ़कर 3 रुपये हजार कर दिया गया है.


वहीं जो लोग कॉर्बेट नेशनल पार्क में रात्रि विश्राम करना चाहते थे उन्हें एक कमरे के लिए 15 सौ रुपये से लेकर 2 हजार तक खर्च करने पड़ते थे. जो अब बढ़कर 4 से 5 हजार हो गया है. किराया बढ़ने से पर्यटन कारोबारी और यहां घूमने आने वाले पर्यटक बेहद परेशान हैं.


ये भी पढ़ें: Gorkhpur: माफिया सुधीर सिंह पर प्रशासन का शिकंजा, 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त