Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, अब सरकार ने बूस्टर डोज और गाइडलाइन को लेकर किया बड़ा फैसला
Dehradun News: उत्तराखंड में सबसे ज्यादा कोरोना मामले राजधानी देहरादून में आ रहे हैं. इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है.
Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां एक ओर राज्य सरकार वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज पर ज्यादा फोकस कर रही है तो वहीं सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूलों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं की है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि जहां देश में कोरोना की बढ़ती स्थिति को देखते हुए गाइडलाइन जारी की गई है, वहीं छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य को देखते हुए स्कूलों के लिए अलग से गाइडलाइन जारी की जाएगी.
देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा केस
प्रदेश भर में सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में आ रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए देहरादून के स्कूलों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है ताकि स्कूलों में मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा सके. यदि मामले ज्यादा बढ़ते है तो माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में प्रदेश के सभी स्कूलों में सख्ताई बरती जाएगी. वहीं अगर मामले तेजी के साथ बढ़ते हैं तो कुछ पाबंदियों पर सख्त कदम भी सरकार ले सकती हैं. अभी सबसे ज्यादा चिंता स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की है, इसको देखते हुए सरकार का फोकस इस और भी है कि स्कूलों में कोरोना संक्रमण न फैले. इसको लेकर अध्यापकों को भी इसकी विशेष निगरानी के लिए निर्देशित किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये निर्देश
अस्पतालों में भी सभी तैयारियों को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने पहले ही निर्देश दे दिए थे. उन्होंने कहा था कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए. कोरोना के मामले बढ़े हैं लेकिन मरीजों की स्थिति इतनी गंभीर नहीं है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा सके. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में पूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं ताकि मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके. पिछले तकरीबन 15 दिनों से उत्तराखंड में कोरोना के मामलो में हर रोज इजाफा हो रहा है.
बता दें कि 2 अगस्त को प्रदेश भर में कोरोना के 346 मामले सामने आए थे, जिसमें सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून में 188 मामले थे. इसके अलावा हरिद्वार में 53 मामले सामने आए थे. इसी के साथ बुधवार को भी हरिद्वार में 43 कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है,, ऐसे में मामले बढ़ने के साथ-साथ ही सरकार की चिंता भी बढ़ने लगी है. खासकर स्कूलों में बच्चों में संक्रमण न फैले, इसके लिए सख्त कदम उठाने पर भी विचार चल रहा है. प्रदेश भर में कुल कोरोना के एक्टिव केस दो हजार के करीब पहुंच गए हैं,, जिसमें सबसे ज्यादा एक्टिव केस राजधानी देहरादून में, 1137 नैनीताल में, 274 और हरिद्वार में 155 है.
ये भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)