Uttarakhand News: उत्तराखंड में बीते दिनों भारी बारिश का कहर देखने को मिला था. जिसके कारण कई जगहों पर उफनाई नदी के बढ़े जलस्तर के चलते निचले इलाकों में कई जगहों पर पानी भर गया था. फिलहाल अब जलस्तर कम होने के बाद जनता के सामने नई मुसीबत आ खड़ी हो गई है. दरअसल हम उत्तराखंड में तेजी से फैल रहे डेंगू की बात कर रहे हैं. हरिद्वार में डेगू का आतंक तेजी से बढ़ते नजर आ रहा है.


उत्तराखंड के हरिद्वार में डेंगू के कई मामले लगातार तेजी से सामने आ रहे हैं. जिसके कारण यहां मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. जिसके चलते पूरे जिले के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. डेंगू का कहर बढ़ने के साथ ही सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइनें लग गई हैं. सबसे ज्यादा बुरा हाल यहां कनखल , रुहालकी और रुड़की का है.


103 पहुंचा आंकड़ा


डेंगू से लड़ने में असफल स्वास्थ्य विभाग की कवायद केवल लोगों से अपील करने तक की सिमट गई है. आनन फानन में सरकारी अस्पतालों में जहां आइसोलेशन वार्ड बना दिए गए हैं. वहीं अस्पतालों में मरीज भगवान भरोसे हैं. हालात यह है कि कई सरकारी अस्पतालों में फिजिशियन तक की नियुक्ति नहीं है. जनपद के सीएमओ डॉक्टर मनीष दत्त के मुताबिक जिले में डेंगू का आंकड़ा 103 पहुंच गया है और लगातार एलाइजा पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ रही है.


2 पर्यटकों में भी डेंगू की पुष्टि


सीएमओ के मुताबिक अभी सितंबर और अक्टूबर महीने में जब तक तापमान में गिरावट नहीं होती. तब तक डेंगू का पीक जारी रहेगा. ऐसे में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. डेंगू की रोकथाम के लिए जहां स्वास्थ्य महकमे की ओर से लगातार प्रभावित क्षेत्रों में टीमों को भेजकर लोगों का एलाइजा टेस्ट करवाया जा रहा है, वहीं बाहर से आने वाले लोगों की भी चेकिंग की जा रही है. बीते दिनों हरिद्वार घूमने आए 2 लोगों में भी डेंगू की पुष्टि हुई है. नगर निगम की ओर से क्षेत्र में फॉगिंग कराए जाने के दावे भी फेल हो रहे हैं. जिससे लगातार डेंगू यहां पर पैर पसार रहा है.


इसे भी पढ़ें:
Uttarakhand News: चंपावत के देवीधुरा धाम में खेली गई बग्वाल, लोगों ने बरसाए फूल, फल और पत्थर, सीएम धामी भी रहे मौजूद