Uttarakhand News: उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में वृद्धा की सांप के डसने से मौत होने का मामला सामने आया है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सांप के काटने के बाद भी वृद्ध महिला ने हिम्मत ना हारते हुए सांप को पकड़ा और उसे एक जार में बंद कर दिया. घटना के बाद जब वृद्ध महिला को किच्छा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने सूचना मिलने पर वृद्धा के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


सांप डसने के बाद महिला ने दिखाई हिम्मत


दरअसल किच्छा की बनखंडी नगर निवासी वृद्ध महिला रेनू बाला साधक पत्नी अमूल्य साधक बाथरूम जाने के लिए उठी. बाथरूम के दरवाजे के पास ही कोबरा प्रजाति का सांप बैठा हुआ था. जैसे ही रेनू बाला ने बाथरूम का दरवाजा खोला तो दरवाजा सांप के लगने पर उसने रेनू बाला के पैर पर काट लिया. लेकिन सांप के काटने के बाद उसने हिम्मत नहीं हारी और सांप को पकड़कर एक जार में कैद कर दिया.


इस दौरान सांप ने दो बार रेनू के हाथ पर भी काट लिया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुची पुलिस ने को शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है. वहीं सांप पकड़ने के बाद मृतका के परिजनों ने सांप की सूचना वन विभाग को दी है. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को कब्जे में लेकर जंगल में छोड़ दिया है.


ये भी पढ़ें-


यूपी में मंत्री के भतीजे की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट का आरोप


Rakesh Tikait News: राकेश टिकैत की चेतावनी- जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को मिले चार गुना मुआवजा, नहीं तो...