Uttarakhand News: दिवाली के मौके पर परिवहन विभाग को हुआ बड़ा फायदा, रोडवेज ने की अब तक की सबसे बड़ी कमाई
Uttarakhand Roadways: परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बताया कि दिवाली के अवसर पर प्रतिदिन 3 करोड़ की कमाई का टारगेट रखा था, जो 2 करोड़ 87 लाख के पास रहा. ऐसे में विभाग अब घाटे से उबरने की स्थिति में है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में दिवाली का त्योहार परिवहन विभाग के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. दिवाली के मौके पर परिवहन विभाग ने अच्छी कमाई की है. परिवहन विभाग राज्य गठन से लेकर अब तक घाटे में चल रहा था, वह फायदे की ओर बढ़ता जा रहा है. परिवहन विभाग ने दिवाली के अवसर पर दो करोड़ 87 लाख रुपए की कमाई की है. जो अब तक की सबसे बड़ी कमाई मानी जा रही है.
19 सालों में सबसे बड़ी कमाई
उत्तराखंड रोडवेज गठन से लेकर अब तक 19 साल में यह रोडवेज की सबसे बड़ी कमाई मानी जा रही है. धनतेरस के दिन ही रोडवेज ने अपने टारगेट के सापेक्ष 2 करोड़ 87 लाख रुपए कमाई का रिकॉर्ड बनाया है. जिससे परिवहन विभाग में सैलरी और तमाम दिक्कतों से जूझ रहे कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है. परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बताया कि विभाग ने दिवाली के अवसर पर प्रतिदिन 3 करोड़ की कमाई का टारगेट रखा था, जो 2 करोड़ 87 लाख रुपए के पास रहा. ऐसे में परिवहन विभाग अब घाटे से उबरने की स्थिति में है. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग इसके अलावा और भी कई व्यवस्थाओं की तैयारी में जुटा हुआ है.
तबादलों पर मंत्री ने दी सफाई
उत्तराखंड परिवहन विभाग में हुए तबादलों के बाद उठ रहे सवालों पर परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने साफ कहा कि तबादलों में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं की गई है. विभाग द्वारा इन तबादलों के संबंध में पूरी जानकारी मुझसे ली गई थी. उन्होंने कहा कि यह तबादले नहीं थे बल्कि जिन अधिकारियों के प्रमोशन हुए थे उनकी जगह दूसरे कर्मचारियों और अधिकारियों की तैनाती दी गई है. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग में तबादलों को लेकर कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
Uttarakhand News: डीएफओ की तहरीर पर पूर्व डीजीपी के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है आरोप