Dehradun News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में भर्ती गड़बड़ियों पर भले ही राज्य सरकार अपनी ओर से हर संभव कार्रवाई कर रही हो लेकिन विपक्ष और बेरोजगार युवा लगातार अभी भी सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हुए हैं. विपक्ष का कहना है कि भर्ती गड़बड़ियों में जब तक सीबीआई जांच नहीं होगी तब तक ये कार्रवाई निष्पक्ष तरीके से नहीं हो सकती. बुधवार को बेरोजगार युवाओं ने देहरादून के परेड ग्राउंड से सचिवालय तक हजारों की संख्या में कूच कर भर्तियों में सीबीआई जांच की मांग की, वहीं कांग्रेस भी लगातार आरोप लगा रही है कि कई सफेदपोश लोग इस घोटाले में शामिल हैं. ऐसे में उन पर तभी कार्रवाई हो सकती है जब सीबीआई की जांच सरकार कराए.
बीजेपी ने कांग्रेस को कटघरे में किया खड़ा
उधर बीजेपी ने कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि ये वहीं कांग्रेस है जिसे सीबीआई जैसी एजेंसियों पर विश्वास नहीं है और अब इस मामले को राजनीति करने के लिए सीबीआई की जांच कराने की मांग कर रही है. हालांकि बताते चलें कि कांग्रेस ने सीबीआई की जांच न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में कराने की मांग की है.
सीबीआई जांच की लगातार हो रही मांग
विधानसभा के बाहर भी कई लोग धरने पर सीबीआई जांच की मांग को लेकर लगातार बैठे हैं.इन लोगों का कहना है कि जब तक सीबीआई की जांच नहीं होगी तब तक पारदर्शिता के साथ कार्रवाई नहीं हो सकती है. उधर मुख्यमंत्री ये साफ कर चुके हैं कि भर्ती मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.वहीं एसटीएफ भी अभी तक 38 के करीब गिरफ्तारियां कर चुकी है. देखना होगा की ये जांच कहां तक जाती है और कौन लोग इस जांच की आंच में आते हैं. हालांकि सरकार के पास एसटीएफ और विजिलेंस के अलावा भी जांच के लिए आगे के तमाम विकल्प खुले हैं.
ये भी पढ़ें:-
Levana Fire News: लेवाना होटल में क्यों लगी आग? विद्युत सुरक्षा निदेशालय की रिपोर्ट में सामने आई वजह