Uttarakhand News: राज्य में एक विशेष अभियान के तहत अपात्र लोगों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर (Ration Card Surrender) कर दिए हैं. अभी तक 58,374 अपात्र लोगों ने राशन कार्ड वापस किए हैं. खाद्य आपर्ति मंत्रालय (Food Supply Ministry) के तहत इन लोगों ने स्वेच्छा से कार्ड सरेंडर किया है. मंत्रालय इसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रहा है. 


'अपात्र को ना, पात्र को हां'


उत्तराखंड में 'अपात्र को ना, पात्र को हां'अभियान के तहत राशन कार्ड सरेंडर किए गए. आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने देहरादून स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया और उन्हें इसकी जानकारी दी. खाद्य ने बताया कि अब तक इस योजना के तहत राज्य में 58,374 कार्ड धारकों ने स्वेच्छा से अपने राशन कार्ड सरेंडर किए हैं जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य में जाने - अनजाने में अपात्र राशनकार्ड धारक मुफ्त राशन का फायदा उठा रहे थे लेकिन अब पात्रों तक ये राशन पहुंचाने का काम राज्य सरकार करने जा रही है. 



Prophet Muhammad Row: जुमे की नमाज के बाद यूपी के कुछ हिस्सों में प्रदर्शन, प्रयागराज में पथराव, CM योगी ने दिए सख्त आदेश


मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि यह राज्य का ऐसा पहला अभियान जिसमें जनता का सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों में PHH, SFY, और अन्त्योदय के अपात्र लाभार्थियों ने स्वेच्छा से कार्ड सरेंडर किए हैं. बता दें कि सरकार ने राज्य में कार्ड सरेंडर करने की आखिरी तारीख 31 मई घोषित की थी जिसे आगे बढ़ाते हुए 30 जून कर दिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वेच्छा से कार्ड सरेंडर कर सकें.


ये भी पढ़ें -


Moradabad News: कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद के सामने ही मारपीट पर उतारू हुए बीजेपी नेता, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं