Uttarakhand News: सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से की मुलाकात, क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत
Pauri News: पौड़ी सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की है. सांसद अनिल बलूनी ने कई वर्षों से लंबित 200 सड़कों की अनुमति के मुद्दे पर चर्चा की.
Uttarakhand Politics: उत्तराखंड की पौड़ी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने मंगलवार (12 अगस्त) को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. इस दौरान सांसद अनिल बलूनी ने भूपेंद्र यादव से पौड़ी क्षेत्र में कई वर्षों से लंबित 200 सड़कों की अनुमति के मुद्दे पर चर्चा की.पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने उनकी मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की बात कही है.
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद उत्तराखंड की इन 200 सड़कों को जल्द ही हरी झंडी मिल सकती है इसको लेकर अनिल बलूनी ने एक सूची भी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को सौपी है. सांसद अनिल बलूनी ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि वन अधिनियम के तहत फारेस्ट की परमिशन नहीं मिलने के कारण सड़कों का निर्माण रुका हुआ है.उन्होंने इस मामले में केंद्रीय मंत्री यादव जी से अनुरोध किया कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और सड़कों के निर्माण के लिए आवश्यक अनुमति प्रदान करें .जिससे इस क्षेत्र में कई वर्षों से बनी आ रही समस्या दूर हो सके.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया आश्वस्त
वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सांसद बलूनी की बातों को ध्यान से सुना और आश्वस्त किया कि वे इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण विकास के लिए बहुत जरूरी है और वे इसके लिए हर संभव मदद करेंगे. इस मुलाकात के दौरान, सांसद बलूनी ने पोड़ी क्षेत्र के विकास के लिए सड़कों के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया.
उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा आसानी होगी और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. सांसद बलूनी ने कहा कि वे मंत्री जी के आश्वासन से संतुष्ट हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही सड़कों के निर्माण के लिए अनुमति मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीरता पदक