(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Corbett National Park: कॉर्बेट पार्क में मिला दुर्लभ प्रजाति का सांप, वन महकमे में खुशी का माहौल, देखें तस्वीर
Uttarakhand News: नैनीताल के रामनगर स्थित कार्बेट नेशनल पार्क से सटे जंगल में दुर्लभ प्रजाति का सांप दिखाई दिया है. इस सांप का कॉर्बेट पार्क में दशकों बाद देखा गया है.
Nainital News: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और विभिन्न प्रकार के जीवों के सरक्षण के लिए जाना जाता है. एक बार फिर कार्बेट नेशनल पार्क से सटे जंगल में दुर्लभ प्रजाति का सांप दिखाई दिया है. इस दुर्लभ प्रजाति का सांप दिखाई देने के बाद वन विभाग काफी उत्साहित है. बताया गया कि इस सांप को स्थानीय सर्प विशेषज्ञ चंद्र सेन कश्यब ने पकड़ा है. इस सांप को रेस्क्यू करने के बाद कॉर्बेट पार्क के अंदूर्णी इलाके में छोड़ दिया गया है. इस दुर्लभ प्रजाति के पीट वाइपर सांप के मिलने से कॉर्बेट पार्क प्रशासन भी बेहद खुश है.
जिम कॉर्बेट पार्क अपनी बायो डायवर्सिटी के लिए जाना जाता है यहां अलग अलग प्रकार के वन्य जीव पाए जाते है. यहां का अतिसुरक्षित वातावरण वन्य जीवो को बढ़ने और फलने फूलने में मदद करता है. कर्बेट पार्क के पास एक बेहद जहरीला और लुप्त प्रजाति का पीट वाइपर सांप मिलने के बाद पार्क प्रशासन बेहद खुश है क्योंकि इस सांप का कॉर्बेट पार्क में दशकों बाद देखा गया है. ये सांप बेहद जहरीला होता है और गुस्सैल भी इस सांप को प्रजाति वर्षावन में पाई जाती है.
पिट वाइपर अच्छा संकेत: डायरेक्टर धीरज पांडे
पिट वाइपर, वाइपर की कोई भी प्रजाति (सबफ़ैमिली क्रोटालिनाई) जिसमें दो चल नुकीले दांतों के अलावा, प्रत्येक आंख और नाक के बीच एक गर्मी-संवेदनशील पिट अंग होता है, जो मिलकर उसे अपने गर्म-रक्त वाले शिकार पर सटीक हमला करने में मदद करता है. पिट वाइपर रेगिस्तानों से लेकर वर्षावनों तक पाए जाते हैं. कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर धीरज पांडे ने इसे एक अच्छा संकेत बताया है उनका कहना है की कॉर्बेट पार्क में दुर्लभ प्रजाति के व्नायजीव समय समय पर पाए जाते है ये यहां के प्रबंधक और यहां का माहौल के कारण है हम कोशिश करते है की यहां वन्य जीवो को सुरक्षित माहौल मिले.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: वोटिंग से पहले यूपी में एक्टिव हुए अमित शाह, इन नेताओं के साथ होगी बैठक