Uttarakhand Foundation Day: पीएम मोदी, CM धामी और राहुल गांधी ने उत्तराखंड स्थापना दिवस पर दी बधाई, जानें- क्या कहा
Uttrakhand Foundation Day 2022: 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य की स्थापना हुई थी. आज इस राज्य को बने 22 साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर तमाम राजनेताओं ने प्रदेशवासियों को बधाई संदेश दिया है.
Uttrakhand Foundation Day 2022: आज उत्तराखंड स्थापना दिवस है, आज ही के दिन 22 साल पहले उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तराखंड (Uttarakhand) का निर्माण हुआ था. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राज्य के सभी लोगों को उत्तराखंड स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day) की बधाई दी और प्रदेश की प्रगति को लेकर कामना की. उन्होंने कहा कि ये राज्य प्रकृति और अध्यात्मिकता से जुड़ा हुआ है. वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी उत्तराखंड की बधाई दी.
पीएम मोदी ने दी उत्तराखंड दिवस की बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के लोगों को इस खास मौके की बधाई देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘‘यह प्रकृति और आध्यात्मिकता से निकटता से जुड़ा राज्य है. इस राज्य के लोग राष्ट्र निर्माण में कई क्षेत्रों में असाधारण योगदान दे रहे हैं. उत्तराखंड के आगामी वर्षों में प्रगति करते रहने की कामना करता हूं.’’
सीएम धामी ने ट्वीट कर कही ये बात
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड दिवस की बधाई दी और ट्वीट किया, "समस्त प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ! आज के दिन ”युवा उत्तराखण्ड” अपनी स्थापना के 22 वर्ष पूर्ण कर चुका है और हम प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हुए नित नए लक्ष्यों को प्राप्त कर रहें हैं. जय हिंद! जय उत्तराखंड!"
गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट
गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड दिवस की बधाई देते हुए कहा कि, "प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ-साथ सनातन संस्कृति और सभ्यता को संजोये देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की प्रदेश के सभी बहनों-भाइयों को शुभकामनाएं देता हूं. प्रदेश ऐसे ही प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे यही कामना करता हूं."
राहुल गांधी ने भी दिया बधाई संदेश
वहीं भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उत्तराखंड दिवस की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "देवभूमि उत्तराखंड प्राकृतिक संपदाओं और सुंदरता से भरा हुआ राज्य है. इस प्रदेश की अद्वितीय सभ्यता भारत को और भी अधिक खूबसूरत बनाती है. उत्तराखंड स्थापना दिवस पर सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं."
यह भी पढ़ें-