Uttarakhand News: उत्तराखंड हाई कोर्ट (Uttarakhand High Court) द्वारा राज्य सरकार को दिए गए सख्त निर्देश के बाद हरिद्वार (Haridwar) में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर (Loudspeaker) हटाए जा रहे हैं. हरिद्वार जिला में प्रशासन और पुलिस मंदिर और मस्जिद से ऐसे लाउडस्पीकर हटवा रही है. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक की है ताकि आपसी सौहार्द न बिगड़े. 


हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की समय सीमा निर्धारित की गई है. इसी को देखते हुए हरिद्वार पुलिस कार्रवाई कर रही है ताकि लाउडस्पीकर का अनुचित प्रयोग ना हो सके. इसके लिए पुलिस द्वारा सभी धार्मिक धर्म गुरुओं के साथ बैठक भी की जा रही है जिससे उनको जागरूक भी किया जा सके. उन्होंने कहा कि पुलिस का यह काम लगातार जारी रहेगा.


Rudraprayag News: बीजेपी की जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अपनों ने ही खोला मोर्चा, DM के पास की शिकायत




क्या है हाई कोर्ट का आदेश


उत्तराखंड हाई कोर्ट ने पिछले दिनों ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए अवैध तरीके से लगे लाउडस्पीकर को हटाने और उनकी आवाज नियंत्रित करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद से उत्तराखंड पुलिस 1 जून से सभी 13 जिलों में अभियान चला रही है.  इस अभियान को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने बताया था कि उत्तराखंड में 1 जून से हाईकोर्ट के आदेश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि इस अभियान के तहत सुनिश्चित किया जा रहा है कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज तय मानकों से ज्यादा न हो.


ये भी पढ़ें -


Sultanpur News: मिशन 2024 के लिए सुल्तानपुर में BJP ने कसी कमर, कमजोर बूथों के लिए बनाया यह प्लान