Udham Singh Nagar Crime News: पार्षद के घर में चोरी के बाद पुलिस ने बरामद किए इतने लाख रुपये के जेवर, अब ईडी को दी जाएगी सूचना
Udham Singh Nagar Theft Case: गदरपुर पुलिस ने चोरी मामले का खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 66 तोला सोना, आठ सौ ग्राम चांदी, डेढ़ लाख की नकदी भी बरामद की है.
Udham Singh Nagar Theft Case: उत्तराखंड (Uttarakhand) के उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) के गदरपुर थाना (Gadarpur Police Station) पुलिस ने सभासद के घर हुई लाखों की चोरी के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गदरपुर में चोरों ने रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिए परिवार सहित बुलंदशहर (Bulandshahr) गई वार्ड 11 की रहने वाली महिला पार्षद विनीता फोगाट चौधरी के घर लाखों रुपये की ज्वेलरी सहित नकदी चोरी कर ली थी.
पुलिस टीम ने महज कुछ घंटों में ही मामले का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 66 तोला सोना, आठ सौ ग्राम चांदी, डेढ़ लाख की नकदी भी बरामद की है. इससे पहले सभासद के पति बृजेश चौधरी ने पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि उनका परिवार 11 अगस्त को बुलंदशहर रक्षाबंधन मनाने गए हुए थे. 12 अगस्त को जब वह लौट कर आए तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था और कमरे का समान बिखरा हुआ था. साथ ही लॉकर से सारी ज्वेलरी और नकदी गायब थी.
वार्ड 11 के ही रहने वाले हैं आरोपी
मामले में गदरपुर पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो टीम को अहम सुराग हाथ लगे. इसके बाद पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले वार्ड 11 के ही रहने वाले शुभम, जाहिद, मुस्तकीम को उन्ही के घर से गिरफ्तार किया है. आरोपी मुस्तकीम सभासद का किरायदार था. सभासद का परिवार जाते वक्त बता कर गए थे कि वह बुलंदशहर जा रहे हैं, जिसके बाद तीनों आरोपियों ने रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Rudraprayag News: केदारनाथ हाईवे दो स्थानों पर हुआ बंद, पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक हुआ बहाल
ईडी, जीएसटी और आयकर विभाग को सूचना देगी पुलिस
पुलिस ने लाखों की ज्वेलरी और नकदी बरामद करने के बाद सभासद के पति से जानकारी ली. भारी मात्रा में सोने, चांदी के आभूषण की बरामदगी के बाद पुलिस अब ईडी, जीएसटी और आयकर विभाग को भी सूचना देने जा रही है कि सभासद और उसके पति द्वारा इतनी भारी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण कहां से इकट्ठा किए गए हैं. इसके साथ ही लाखों की नकदी भी रखी गई थी. तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
गदरपुर पुलिस की टीम थी एक्टिव
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि गदरपुर में तहरीर प्राप्त हुई थी, जिसमें एक घर में 11 तारीख की रात को राखी का त्योहार मनाने के लिए घर वाले कहीं गए हुए थे और उनके घर में भारी मात्रा में सोना, चांदी और कैश की चोरी हुई थी. उनका कहना था कि 65 से 70 तोला सोना गया है, लेकिन ये हमारी इमेनिजेशन से भी बहुत ऊपर था, फिर भी हमने उसमें मुकदमा दर्ज कर लिया. हमारी गदरपुर की टीम लगातार एक्टिव रही.
लगभग 35 लाख रुपये के जेवरात और नकदी की हुई है बरामदगी
उन्होंने कहा कि कुछ ही घंटों के भीतर तीनों चोरों तक पहुंचकर कैमरा और टेक्निकल के आधार पर बिना एसओजी के सहयोग पर गदरपुर पुलिस टीम ने इस घटना में वर्कआउट किया है. ये उत्तराखंड इतिहास का सबसे हाईएस्ट वर्कआउट है. रिकवरी में कुल मिलाकर 66 तोला सोना, एक किलो चांदी, डेढ़ लाख रुपये कैश मिलाकर कुल 35 लाख रुपये के जेवरात और नकदी की रिकवरी हुई है. आरोपी लोकल हैं, उसमें से एक इन्हीं का किराएदार था, बाकी दोनों भी वादी के जानकार ही थे, ये लोग भागने की फिराक में थे, इससे पहले हमारी टीम ने इन्हें पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- Rudrapur News: पुलिस ने हनी ट्रैप के दो मामलों का किया खुलासा, बंधक बनाकर वसूलते थे लाखों रुपये