Uttarakhand: बरसाती नाले में फंसी एंबुलेंस में गर्भवती महिला ने बच्चे को दिया जन्म, पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई जान
Uttarakhand News: नैनीताल जिले में बारिश के कारण उफान पर बह रहे नाले में एंबुलेंस के फंस जाने के कारण गर्भवती महिला ने उसी में बच्चे को जन्म दे दिया. वहीं नैनीताल पुलिस ने एंबुलेंस का रेस्क्यू किया.
Nainital News: उत्तराखंड के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला है, कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी उत्तराखंड के 11 जिला में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी, जो सही साबित हुई. पिछले 24 घंटो से कुमाऊ के कई जिलों में बारिश जारी है. भारी बारिश के चलते कई सड़के बंद हैं तो वहीं नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे जनजीवन काफी हद तक अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है.
फिलहाल इस दौरान एक दंग कर देने वाली घटना सामने आई है. नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बारिश के कारण शेर नाले के उफान पर आ जाने से एक महिला ने 108 एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया है. जानकारी के अनुसार सितारगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर चोर गलियां के पास शेर नाले के उफान पर आने से एक एंबुलेंस उसमें फंस गई थी. इस दौरान गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया.
नाले में फंसी एंबुलेंस में बच्चे का जन्म
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से 108 एंबुलेंस में सवार चार लोगों को जिसमें एक नवजात बच्चा भी शामिल था, उनका रेस्क्यू कर बाहर निकाला. बताया जा रहा है की गर्भवती महिला को सितारगंज से हल्द्वानी के अस्पताल लाया जा रहा था. जहां महिला ने 108 एंबुलेंस में ही बच्चों को जन्म दे दिया. उसी दौरान बारिश के कारण उफान पर बह रहे बरसाती नाले को पार करने की जल्दबाजी में 108 एंबुलेंस नाले में फंस गई.
पुलिस ने किया रेस्क्यू
नाले में फंसने से चालक की लापरवाही के चलते पांच लोगों की जिंदगी खतरे में फंस गई. फिलहाल स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण गाड़ी में सवार मरीज और तीमारदारों को बचाया जा सका. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची नैनीताल पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर नाले में फंसी एंबुलेंस से लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.
इसे भी पढ़ें:
Dehradun: CM धामी ने हरिपुर के यमुना घाट का किया शिलान्यास, कहा- विकास के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाएगी सरकार