Pithoragarh News: पिथौरागढ़ में मानसून में आपदा से निपटने की तैयारी पूरी, पुलिस अधीक्षक ने कही ये बड़ी बात
Uttarakhand Police: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षण लोकेश्वर सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि मानसून जनित संभावित आपदा से निपटने के लिए तैयारियां कर ली गई हैं.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह (SP Lokeshwer Singh) मानसून (Monsoon) जनित संभावित आपदा (Calamity) से निपटने की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान पुलिस (Police) के साथ सहयोग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अर्धसैनिक बलों (Paramilitary Forces) आईटीबीपी (ITBP) और एसएसबी (SSB) के साथ बैठक कर आपसी तालमेल से प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य करने पर रणनीति तैयार कर ली है.
पुलिस अधीक्षक ने कहा, ''25 जून के बाद मानसून हमारे राज्य में आ जाता है, मानसून की तैयारियों के संबंध में हम लोगों ने मार्च से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. जितने भी हमारे इक्विपमेंट या रिसोर्स होते हैं, उनका ऑडिट कर लिया गया था, उपकरणों ठीक करवाया गया, एसडीआरएफ फंड में भी अनुदान की मांग की गई थी जो हमें प्राप्त हो गया है. इस फंड से हम नए उपकरण खरीद रहे हैं.''
यह भी पढ़ें- UP IPS Transfer: यूपी में 21 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, अयोध्या समेत इन जिलों के SP बदले गए, देखें पूरी लिस्ट
पुलिस अधीक्षक ने आगे यह कहा
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने आगे कहा, ''व्यांस, दारमा वैली, जो अनटच्ड रहती है, वहां पर रीजनल थाना 25 मई को खोल दिया गया है. दारमा वैली में कम्यूनिकेशन की बार-बार समस्या आती है, इसलिए वहां टेम्परेरी रिपीटर सैट लगा दिए गए हैं. जितने गांव आपदा संभावित हैं, वहां कुछ लोगों की पहचान करके पुलिस की टीम द्वारा उन्हें ट्रेनिंग देकर आपदा मित्र बनाया जा रहा है.''
उन्होंने कहा, ''दो एसडीआरएफ टीम और एक एनडीआरएफ टीम हमारे जनपद में मौजूद है. आईटीबीपी, एसएसबी के साथ भी मीटिंग हो चुकी है. उन लोगों के साथ भी हमारा समन्वय रहता है, जब भी कोई आपदा आती है तो उनकी मदद भी हमारे द्वारा ली जाती है.''
यह भी पढ़ें- Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा का दावा- 'Udaipur की घटना में BJP-RSS का हाथ'