एक्सप्लोरर
Uttarakhand में 'हर घर तिरंगा अभियान' को लेकर तैयारियां शुरू, सीएम धामी ने की पदाधिकारियों संग बैठक
Azadi Ka Amrit Mahotsav: हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उत्तराखंड में अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. सीएम धामी ने इसे लेकर संगठन के तमाम पदाधिकारियों और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा संग बैठक की.
![Uttarakhand में 'हर घर तिरंगा अभियान' को लेकर तैयारियां शुरू, सीएम धामी ने की पदाधिकारियों संग बैठक Uttarakhand news preparations started for 'Har Ghar Tiranga Campaign', CM Dhami held meeting ann Uttarakhand में 'हर घर तिरंगा अभियान' को लेकर तैयारियां शुरू, सीएम धामी ने की पदाधिकारियों संग बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/1d5cff4f335e3d4a6c0c0ae97ffc7dee1658505675_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीएम पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
Har Ghar Tiranga Campaign: केंद्र सरकार की पहल पर आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) संचालित किया जा रहा है. इस अभियान के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी देशवासियों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया गया है. इसी के तहत उत्तराखंड (Uttarakhand) में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने संगठन के तमाम पदाधिकारियों और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) के साथ बैठक की.
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर तैयारी
सीएम धामी ने इस बैठक में अभियान को सफल बनाए जाने को लेकर विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियां चल रही हैं. प्रदेश में 20 लाख घरों में तिरंगा फहराया जाएगा. सभी विभागों को निर्देशित किया गया है. गैर सरकारी संगठनों व संस्थाओं को भी साथ लिया जा रहा है. उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ वीर भूमि भी है. राष्ट्रवाद यहां की परम्परा है, निश्चित रूप से लोग स्वतः ही हर घर तिरंगा अभियान में बढ चढकर हिस्सा लेंगे.
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुई धांधली पर जवाब
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुई धांधली पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में एसआईटी की जांच चल रही है और जब तक दूध का दूध पानी का पानी नहीं हो जाता, तब तक इस पूरे प्रकरण में जांच चलती रहेगी. सीएम ने कहा कि प्रदेश में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में जो गड़बड़ी की बात सामने आई है उस पर हर स्तर पर जांच की जा रही है. ये जांच तब तक चलती रहेगी जब तक मुख्य आरोपी नहीं पकड़ा जाता.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)