केदारनाथ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज केदारनाथ (Kedarnath Dham) में पूजा-अर्चना की. वो क्रीम कलर की ड्रेस और हिमाचली टोपी लगाए हुए थे. प्रधानमंत्री के मंदिर तक जाने के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया था. पुरोहितों ने उनका वैदिक मत्रोच्चार के साथ केदारनाथ मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री का स्वागत किया. उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में बैठकर ध्यान लगाया और पूजा-अर्चना की. केदारनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री ने जो ड्रेस पहनी हुई है, वह चोल डोरा ड्रेस उन्हें हिमाचल प्रदेश के दौरे पर उपहार में मिली थी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 20 मिनट तक मंदिर में पूजा-पाठ किया. इस दौरान मंदिर के पुजारी मंत्रोच्चार करते रहे. मंदिर के पुजारियों ने प्रधानमंत्री को चादर ओढाई और फूल दिया.  मंदिर से निकलकर प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद लोगों को अभिवादन किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी थे. 


आदि शंकराचार्य की समाधि पर भी गए


मंदिर से निकलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर परिसर में स्थित आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि पर भी गए. वहां उन्होंने शंकराचार्य की प्रतिमा की परिक्रमा भी की. इस 12 फीट ऊंची और करीब 28 टन वजनी इस प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल किया था. 


प्रधानमंत्री सुबह करीब पौन आठ बजे देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. वहां उनका राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने स्वागत किया. वहां से वो सेना के हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचें. प्रधानमंत्री की केदारनाथ-बद्रीनाथ की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. इन दोनों जगहों के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. केदारनाथ और बद्रीनाथ दोनों मंदिरों को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया है.


गौरीकुंड-केदारनाथ का शिलान्यास


प्रधानमंत्री केदारनाथ में वह 9.7 किलोमीटर लंबे गौरीकुंड-केदारनाथ रज्जूमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे. उनका करीब ढाई घंटे तक केदारनाथ में रहने का कार्यक्रम है. वो केदारनाथ में मोदी मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे तथा वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.


केदारनाथ में पीएम मोदी का क्या कार्यक्रम है


केदारनाथ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बद्रीनाथ धाम जाने का कार्यक्रम है. वो वहां मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. दोपहर बाद वह बद्रीनाथ के निकट स्थित सीमांत माणा गांव में सड़क और रज्जूमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह अराइवल (आगमन) प्लाजा और झीलों के सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.


ये भी पढ़ें


UP News: जनसंख्या नियंत्रण कानून पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बोले- 'राष्ट्रहित में RSS की नीति'