Uttarakhand News: उत्तराखंड के मसूरी में देह व्यापार के खिलाफ एक्शन लिया गया. दरअसल लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की सूचना पर मसूरी क्षेत्र में चल रहे देह व्यापार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के तहत मसूरी के भट्टा फॉल क्षेत्र में एक होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस द्वारा पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से तीन युवक और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. वहीं होटल संचालक फरार बताया जा रहा है.
देर रात की गई छापेमारी
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए मसूरी के भट्टा फॉल स्थित एक होटल में देर रात को छापेमारी की गई, जिसमें तीन युवक और दो महिलाओं को देह व्यापार में सम्मिलित पाया गया. इस दौरान कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है.
Uttarakhand: चंपावत के स्कूल में मिड-डे मील को लेकर खड़ा हुआ विवाद, जानें- पूरा मामला
दर्ज किया गया है मामला
पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाना है. उन्होंने कहा कि मसूरी में स्पा सेंटर पर भी लगातार नजर रखी हुई है. वहीं समय-समय पर स्पा सेंटरों पर भी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ देह व्यापार को लेकर गिरोह सक्रिय हो गए हैं. जिन पर पुलिस लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. वहीं पकड़े गए लोग हरियाणा के बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक देह व्यापार का गिरोह हरियाणा से चल रहा था, जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया हैं. उन्होंने कहा कि देह व्यापार में कुछ और लोग भी शामिल हैं. जिनपर पर पुलिस कार्रवाई कर रही है और जल्द देह व्यापार में संलिप्त कुछ और लोगों पर पुलिस कार्रवाई करने जा रही है.
यह भी पढ़ें-