Uttarakhand New CM News: उत्तराखंड के सीएम के नाम को लेकर सूत्रों ने अहम दावा किया है. बता दें राज्य में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में दोबारा सत्ता में वापसी की. वहीं भारतीय जनता पार्टी में सीएम के नाम के लिए मंथन जारी है वहीं सूत्रों का दावा है कि पुष्कर सिंह धामी रेस में सबसे आगे हैं.


10 मार्च को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम का चेहरा घोषित किया था. हालांकि पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा दो मुख्यमंत्रियों को बदलने के बाद गई थी. पुष्कर धामी से पहले सत्ता की बागडोर त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत ने संभाला था.


उत्तराखंड में क्या धामी बनेंगे एक बार फिर मुख्यमंत्री?


पार्टी ने धामी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाते हुए चुनाव लड़ा और जीत मिली लेकिन धामी खुद चुनाव हार गए. बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन विधायकों ने धामी के लिए अपनी सीट से इस्तीफे की पेशकश की है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ कुछ दिनों पहले दिल्ली में बैठक हुई थी. 


Yogi Adityanath Swearing Ceremony: यूपी में योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण 25 मार्च को, जानें बड़े अपडेट्स


राजनाथ सिंह बनाए गए उत्तराखंड के केंद्रीय पर्यवेक्षक


हार के बावजूद उत्तराखंड में भाजपा की शानदार जीत के लिए कई पार्टी नेता धामी को श्रेय देते हैं. इसलिए मुख्यमंत्री के मनपसंद चेहरों की लिस्ट में धामी हमेशा विकल्प रहे हैं. अगर पार्टी धामी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाती है तो छह महीने के अंदर चुनाव जीतना होगा. मुख्यमंत्री के चेहरे से जुड़े असंतोष की आशंका को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व ने राजनाथ सिंह को उत्तराखंड का केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले हफ्ते के शुरू में मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के नाम साफ हो जाएंगे. 


Holi Detox Drinks: होली में खूब खाई मिठाई और जमकर पी ठंडाई तो अब कर लें बॉडी डिटॉक्स, यहां जानें नेचुरुल तरीके