Haridwar News: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई योजना अग्निपथ को लेकर देश में कई जगह विरोध किया जा रहा है. वहीं इस बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी अग्निपथ योजना का विरोध किया है. हरिद्वार किसान कुंभ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि यह योजना किसान के बच्चों के हित में नहीं है. किसानों के बच्चों के लिए इस योजना का विरोध होगा और इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन देश में किया जाएगा.


'किसानों ने देख लिया दिल्ली का रास्ता'
किसान आंदोलन के बाद से देशभर में चर्चा में आए राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों ने अब दिल्ली का रास्ता देख लिया है. किसानों को लेकर उन्होंने कहा, "इन मुद्दों पर चर्चा हुए छह महीने हो गए हैं. क्या हुआ और आगे के 6 महीने को लेकर चर्चा करेंगे. स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू हो. एमएसपी गारंटी कानून मिले, बिजली के रेट अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग क्यों हैं. यूपी में 12 गुना महंगी बिजली है."


तीन दिन चलेगा किसानों का शिविर
टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार बातचीत से मानेगी या आंदोलन से मानेगी सरकार को सोचना हैं. उन्होंने बताया कि तीन दिन भारतीय किसान यूनियन का शिविर चलेगा, जिसमें किसानों की समस्या और कई तरह के गंभीर मामलों पर विचार विमर्श चिंतन किया जाएगा. उसके बाद आगे आंदोलनों की रूपरेखा तैयार होगी.


ये भी पढ़ें


Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना पर मचे बवाल के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा एलान, अग्निवीरों को लेकर कही ये बात


Agnipath Scheme: BJP सांसद वरुण गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखी चिट्ठी, इन सवालों का मांगा जवाब