(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand: अब RIMC में लड़कियों को भी मिलेगा प्रवेश, सौ साल के इतिहास में पहली बार एडमिशन लेंगी छात्राएं
RIMC Dehradun to admit girl students for the first time: राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में अब लड़कियों को भी एडमिशन दिया जाएगा. आरआईएमसी के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है. जानते हैं डिटेल्स.
RIMC Dehradun to give admission to girl students also from this session: राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (Rashtriya Indian Military College) में अब लड़कियों को भी एडमिशन दिया जाएगा. आरआईएमसी (RIMC) के सौ साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब यहां लड़कियों को प्रवेश दिया जाएगा. बता दें कि आरआईएमसी में स्टूडेंट्स क्लास 8 के बाद एडमिशन लेते हैं और यहां बेसिकली उनकी नींव तैयार की जाती है जिसके आधार पर वे आगे आर्म्ड फोर्सेस ज्वॉइन करते हैं. जिन छात्रों का फोर्स ज्वॉइन करने का सपना होता है और छोटी उम्र से ही वे इस दिशा में काम करना चाहते हैं, वे राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में एडमिशन लेते हैं.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक जब एनडीए ने महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दे दी उसके बाद आरआईएमसी ने भी इस दिशा में कदम उठाने का मन बनाया.
क्या कहना है अधिकारियों का –
इस बारे में आरआईएमसी कमांडेंट कर्नल अजय कुमार ने कहा कि, जब सरकार ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दे दी तो आरआईएमसी ने भी इसे फॉलो करने का फैसला किया.
बता दें कि आरआईएमसी का निर्माण 13 मार्च 1922 को ब्रिटिश-इंडियन गवर्नमेंट के द्वारा हुआ था. यहां उन इंडियन यूथ को ट्रेनिंग दी जाती है जो ब्रिटिश-इंडियन आर्मी में मिलिट्री ऑफिसर्स के तौर पर आगे चलकर नियुक्त होते हैं. अपने निर्माण के वक्त से अभी तक आरआईएमसी ने केवल लड़कों को ट्रेन किया है और एनडीए और नेवल एकेडमी को कैंडिडेट्स दिए हैं.
पांच सीटों पर होगा चयन –
देशभर से कुल 568 कैंडिडेट्स ने इन सीटों के लिए आवेदन किया था. इनमें से केवल पांच छात्राओं का सेलेक्शन होना है. इन पांच सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. इसके साथ ही संस्थान को लड़कियों के लिए उचित बनाने और उनके लिए व्यवस्थाएं करने की दिशा में काम चल रहा है.
यह भी पढ़ें: