Uttarakhand News: भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य उत्तराखंड में विधायकों की सैलरी बढ़ गई है. विधायक अब जहां अपने ड्राइवर्स को ज्यादा सैलरी दे पाएंगे वहीं उनका फोन अलाउंस समेत ट्रेन की भत्ता भी बढ़ा है. दावा है कि विधायकों की सैलरी में 1 लाख के आसपास बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा विधायकों और मंत्रियों के व्यक्तिगत सहायक के वेतन में भी बढ़ोतरी की गई है.विधायकों और मंत्रियों के भत्तों में लगभग 30,000 की बढ़ोतरी की गई है.


प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विधानसभा विविध संशोधन रिपोर्ट 2024 को सदन में रखा गया है. जिसमें विधायकों के वेतन और भत्तों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट दी गई है. विधायकों और मंत्रियों को अब तक जो वेतन और भत्ते मिलते रहे हैं उसमें बढ़ोत्तरी की जा रही है. वित्त मंत्री का कहना है कि कुछ ऐसी मांग भी थी जो अनावश्यक लग रही थी उनको खारिज किया गया है.


कांग्रेस ने क्या कहा?
प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा कि सिफारिशों में जो उपयुक्त लगीं वह स्वीकार की गईं. जो गैरजरूरी लगा उन्हें अस्वीकार कर दिया गया. कुछ विधायक चाहते थे कि ट्रेन का 35,000 रुपये का कूपन कैश में मिले. उसे स्वीकार किया जाएय. ड्राइवर्स की सैलरी को 12 से बढ़ाकर 20 हजार रुपये किया गया है. विधायकों को स्वास्थ्य के लिए गोल्डन कार्ड मिलेगा. यह सेवा पहले से ही अधिकारियों को मिल रही है. 


उन्होंने कहा कि विधायकों के फोन सेवा में कुछ लिमिटेशन थी जिसे कम किया गया है. इससे ज्यादा वित्तीय भार नहीं पड़ेगा. पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि सैलरी कितनी बढ़ी है तो प्रेम चंद्र अग्रवाल ने सको लेकर फिलहाल कोई भी सीधा जवाब नहीं दिया गया.उन्होंने कहा कि विधायको और मंत्रियों के वेतन में कुछ वृद्धि की गई है


हालांकि कांग्रेस विधायकों का कहना है कि अभी उन्हें इसकी पूरी जानकारी नहीं है लेकिन जिस तरह से सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ती है जनप्रतिनिधियों का भी वेतन बढ़ाना चाहिए .


UP Police भर्ती के लिए दूसरे राज्यों से उमड़ी भीड़, 6 लाख से ज्यादा आवेदन, ये राज्य सबसे आगे