Uttarakhand News: उत्तराखंड में अब इतने दिन खुलेंगे स्कूल, पुष्कर सिंह धामी सरकार ने जारी किए ये आदेश
बैठक में शिक्षा मंत्री पांडेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से शनिवार को स्कूलों में सेनेटाइजेशन के चलते छात्रों को आने की इजाजत नहीं थी. वहीं अब इस व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है.
![Uttarakhand News: उत्तराखंड में अब इतने दिन खुलेंगे स्कूल, पुष्कर सिंह धामी सरकार ने जारी किए ये आदेश Uttarakhand News Schools will now open in Uttarakhand on Saturday too, orders issued by Pushkar Singh Dhami government in Dehradun Uttarakhand News: उत्तराखंड में अब इतने दिन खुलेंगे स्कूल, पुष्कर सिंह धामी सरकार ने जारी किए ये आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/10/0e6f29f3958816ed4c4272251296a9c5_3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर उचित कदम उठा रही हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अगले हफ्ते से अब शनिवार को भी स्कूल खोलने के आदेश दे दिए हैं. इससे पहले कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने शनिवा को स्कूल बंद रखने का एलान किया था.
शनिवार को भी खुलेंगे स्कूल
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के साथ बैठक में शनिवार को भी स्कूल खोलने को लेकर आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मानदेय आधारित शिक्षा मित्रों का मानदेय औपबंधिक के समान करने और राजीव नवोदय विद्यालय के संविदा शिक्षकों का मानदेय बढोत्तरी के लिए भी प्रपोजल मांगा है.
'सोमवार से नियमित रूप से चलेंगे स्कूल'
बैठक में शिक्षा मंत्री पांडेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से शनिवार को स्कूलों में सेनेटाइजेशन के चलते छात्रों को आने की इजाजत नहीं थी. वहीं अब इस व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है. अगले हफ्ते से अब स्टूडेंट्स शनिवार को भी स्कूल आ सकेंगे. हालांकि स्कूलों को सभी कोरोना नियमों को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. मंत्री ने कहा कि सोमवार से पहले की तरह स्कूल नियमित रूप से ही चलेंगे.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)