Bageshwar News: उत्तराखंड के बागेश्वर नगर के मुख्य पेट्रोल पंप पर सुबह ईंधन समाप्त होने से जिले के अन्य पेट्रोल पंपो पर भी पेट्रोल की कमी हो गयी. पेट्रोल की कमी होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पेट्रोल पंप मालिकों के अनुसार ईंधन कंपनियों से कम ईंधन मिलने की वजह से यह परेशानी बढ़ी है. जिले में कुल 11 पेट्रोल पंप हैं, जिसमें आठ पेट्रोल पंप जिला मुख्यालय में स्थित है और लगभग सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की कीमते भी बढ़ने लगी है. पिछले सप्ताह जिला मुख्यालय में मेन बाजार के पेट्रोल पंप को छोड़कर जिले के अन्य पंपों में तेल की कमी शुरू हो गयी थी.
पेट्रोल भरवान दूर-दूर जा रहे लोग
अब बाजार के पंपों पर भी पेट्रोल का संकट बढ़ने लगा है. पेट्रोल समाप्त होने की वजह से मुख्य बाजार के पंप पर सबसे अधिक भीड़ होने लगी है, जिस वजह से से वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. लोग वाहनों में पेट्रोल भरवाने के लिए आरे, दयंगड, कांडा जाते हैं, लेकिन वहां भी उन्हें तेल उपलब्ध नहीं हो पाता है. कई पेट्रोल पंपों में 1000 लीटर से कम पेट्रोल बचा है तो कहीं पूरी तरह से खत्म हो चुका है. बाइक चालक पेट्रोल के लिए पूरे दिन इस पंप से उस पंप के चक्कर लगाते रहते हैं.
टैक्सी संचालक सबसे ज्यादा परेशान
लंबे समय से जिले के पेट्रोल पंपों में ईधन की कमी देखी जा रही है, जिससे सबसे अधिक परेशानी टैक्सी संचालकों को भी हो रही है. टैक्सी संचालकों के अनुसार ईंधन नहीं मिलने की वजह से उनके वाहनों के पहिए जाम हो गए हैं, साथ ही पेट्रोल डीजल की कमी की वजह से वह यात्रियों को उनके गंतव्य तक भी नहीं छोड़ पा रहे हैं. रोज ईंधन नहीं से टैक्सी संचालकों को गाड़ियों की किस्त भरने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.
पेट्रोल पंप मालिक नवीन परिहार के अनुसार उनके द्वारा लगातार तेल लाने के लिए गाड़ियां भेजी जा रही हैं, लेकिन तेल कंपनियों के द्वारा कम तेल दिया जा रहा है और कभी-कभी तेल नहीं भी दिया जाता है, जिस वजह से दिक्कत बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि सरकार को भी इस बारे में सोचने और इस दिक्कत को खत्म करने की बात भी की. वही बागेश्वर एसडीएम/ पूर्ति अधिकारी हरगिरी के अनुसार जिले में ईंधन की दिक्कत जैसी कोई बात नहीं है, पेट्रोल ऊपर से ही आने की वजह से यहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. अधिकारी ने जल्द ही इस कमी को दूर करने की बात की.