Uttarakhand News: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोबगड़ डेंजर जोन से लगातार भूस्खलन हो रहा है. यहां पर तीन दिनों से लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं, जिस कारण उत्तराखंड की चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने वाले भक्तों के साथ ही चमोली और रुद्रप्रयाग की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को यहां पर घंटों तक राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ रहा है. फिलहाल राजमार्ग को खोल दिया गया है, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
तीन सालों से नहीं हो पाया निर्माण
बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से 15 किमी दूर सिरोबगड़ डेंजर पिछले एक दशक से नासूर बना हुआ है. यहां पर हर रोज पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. पिछले एक दशक से लगातार भूस्खलन होने के बावजूद भी सिरोबगड़ डेंजर जोन का स्थाई ट्रीटमेंट नहीं हो पाया है. इस डेंजर जोन पर कई तीर्थयात्री और स्थानीय लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. इस डेंजर जोन के स्थान पर पपड़ासू बाईपास का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन तीन सालों से बाईपास का निर्माण नहीं हो पाया है. अभी भी बाईपास के निर्माण में तीन से चार वर्ष का समय लग जायेगा.
स्थानीय जनता को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
प्रत्येक वर्ष मानसूनी सीजन में हाईवे पर सिरोबगड़ में आवाजाही बंद हो जाती है. यहां पर यात्रियों के अलावा स्थानीय जनता को कई घंटों तक हाईवे का खुलने का इंतजार करना पड़ता है. कभी-कभार तो हाईवे यहां पर कई दिनों तक बंद रहता है, जिस कारण चारधाम यात्रियों के अलावा रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद के लोगों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं. बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में आवाजाही बंद होने के बाद खांखरा-छांतीखाल मोटरमार्ग से आवाजाही कराई जा रही है, लेकिन इस मोटरमार्ग पर भी लगातार जगह-जगह मलबा आ रहा है. जिस कारण दिक्कतें अधिक बढ़ गई हैं. पिछले तीन दिनों से यहां पर रूक-रूक कर आवाजाही हो रही है. पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है. ऐसे में यहां पर दुर्घटना घटने का भी खतरा बना हुआ है.
बारिश की वजह से दोबारा बंद किया गया हाईवे
राजमार्ग पर मलबा साफ करने में जुटे कार्यदायी संस्था धर्मा कंस्ट्रक्शन के अवर अभियंता ने शुभम ने बताया कि सिरोबगड़ में ऊपरी पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. एक ओर से कंपनी की मशीने मलबा साफ कर रही हैं तो दूसरी ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग की मशीनें जुटी हुई हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सात बजे राजमार्ग को खोला गया था, लेकिन देर रात बारिश होने से शनिवार सुबह फिर राजमार्ग बंद हो गया. जिसके बाद राजमार्ग को घंटों बाद आवाजाही के लिए खोला गया. उन्होंने बताया कि लगातार बारिश होने से राजमार्ग पर मलबा साफ करने में भी दिक्कतें हो रही हैं.
ये भी पढ़ें:-
Ascot Hill Station: पहाड़ों की गोद में बसा अस्कोट, अब तक अनछुआ है उत्तराखंड का ये टूरिस्ट स्पॉट
Rudraprayag News: केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आने से महाराष्ट्र की महिला की मौत, पांच घायल