Uttarakhand Latest News: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां यात्रियों की एक गाड़ी 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कोटी गाड़ के पास पश्चिम बंगाल के यात्रियों की एक गाड़ी 50 मीटर गहरी खाई में गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने से यात्री झुलस गये थे जिससे उनकी मौत हो गई. दुर्घटनागस्त वाहन उत्तराखंड का ही था. तहसीलदार किशन सिंह महंत का कहना है कि अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. उनके परिचितों से संपर्क किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले में दुर्घटनाग्रस्त की सूचना मिलने पर 108 और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, बताया जा रहा है कि 6 लोगों में से 5 पर्यटक पश्चिम बंगाल के थे, जिसमें एक महिला, ड्राइवर समेत अन्य यात्री शामिल थे.
सभी लोग हरिद्वार रायवाला से गंगोत्री ट्रैक के लिए जा रहे थे, तभी कमांद के कोटीगाड़ के पास बोलेरो खाई में जा गिरी, कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि गाड़ी गिरते समय नीचे जोरदार धमाका सुनाई दिया, जिसके बाद वाहन मे आग लग गई.
मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक बिजेन्द्र रमोला ने बताया कि वाहन में आग लगने से सभी लोगों की झुलसने से मौत हो गयी, वहीं इस दल के साथ साथ चल रहे साथी पर्यटक जो कि दूसरे वाहन में सवार थे कुछ आगे पहुंच गये थे, उनके द्वारा जब फोन से सम्पर्क किया गया तो फोन नहीं लगा, तभी घटनास्थल पर मिले एक फोन से प्रशासन के द्वारा सम्पर्क कर साथी पर्यटकों को सूचना दी गई, उनके पहुंचने के बाद मृतकों की शिनाख्त हो पाई, साथी पर्यटक कुशल ने बताया कि ये सभी माउंट्रिंग क्लब कलकत्ता के सदस्य हैं.
इसे भी पढ़ें:
UP Assembly: अखिलेश यादव ने विधानसभा में आजम खान को लेकर BJP पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा?