Mussoorie News: मसूरी में तेज हवाओं ने घरों को पहुंचाया नुकसान, 6 घंटे में प्रशासन नें पीड़ितों को दी राहत राशि
Mussoorie Weather News: मसूरी में तेज हवा और बारिश ने की लोगों के घर को नुकसान पहुंचाया. ऐसे में प्रशासन ने आगे बढ़कर पीड़ित परिवारों की तुरंत मदद की और उन्हें सहायता राशि चेक सौंपे.
Mussoorie News: उत्तराखंड के मसूरी में तेज बारिश और हवा के कारण मसूरी नाभा हाउस के पास 4 परिवारों को हुए नुकसान को लेकर एसडीएम मसूरी ने त्वरित कार्रवाई की. दरअसल प्रशासन द्वारा चारों पीड़ित परिवारों को राहत राशि के चेक प्रदान किए गए. वहीं पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया गया, मसूरी एसडीएम दुर्गापाल द्वारा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए मौके पर ही पीड़ित परिवारों को 7000 रुपये प्रति परिवार राहत राशि का चेक देकर हर संभव मदद किये जाने का भरोसा दिया गया.
आपदा से निपटने के लिये सरकार और प्रशासन पूरी तरह तैयार- एसीडीएम
एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल ने बताया कि सरकार द्वारा तत्काल पीड़ित परिवारों को राहत राशि दी गई है जिसके उनकी मदद हो सके. उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिये सरकार और प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है. उन्होने ये भी बताया कि हाल में ही उच्च अधिकारियों द्वारा आपदा संबधित बैठक भी आहूत की गई थी जिसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे और आपदा को लेकर जून के प्रथम सप्ताह में मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया जाएगा जिससे की तैयारियों का आंकलन किया जा सके. वहीं एसडीएम ने आगे कहा कि मसूरी में बारिश के समय पर कई जगह की भूस्खलन के बाद सडकें बाधित हो जाती है जिसको लेकर सभी ऐसी जगह को चिन्हित कर लिया गया है और आने वाले समय पर भूस्खलन क्षेत्रों के आसपास जेसीबी तैनात की जाएगी जिससे कि भूस्खलन होने के बाद मार्ग बंद होने पर उसको तत्काल खुलवाया जा सके.
पीड़ित परिवारों ने सरकार और प्रशासन का किया धन्यवाद
इधर पीड़ित परिवारों ने एसडीएम मसूरी द्वारा त्वरित राहत राशि देने पर हैरानी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मसूरी के इतिहास में यह पहली बार देखा जा रहा है कि एक ही दिन में पीड़ित परिवारों को राहत राशि दी गई होय उन्होंने सरकार, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और एसडीएम मसूरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुसीबत के समय पर वहां उनके साथ खड़े हुए और सरकार द्वारा मदद की गई. उन्होंने बताया कि सुबह के समय तेज बारिश होने के कारण उनकी घरों की छतें उड़ गई थी वहीं छते उड कर मीटर दूर जाकर गिर गई थी जिससे कि उनकी छते पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं उनके घर में रखा सामान भी नष्ट हो गया. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल, सभासद अरविंद सेमवाल सहित कई लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें
Mathura News: मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद को शुद्ध करने की उठी मांग, कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर