Uttarakhand News: उत्तराखंड के गढ़वाल जिले के पौड़ी में बने सार्वजनिक शौचालय अब स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोल रहे हैं. दरअसल इन सावर्जनिक शौचालयों से निकल रहा गंदा बदबुदार सीवर का पानी अब बाजार में खुलेआम बह रहा है. जिससे नगर पालिका के फेल हुए ड्रेनेज सिस्टम पर सवाल उठ रहे हैं. यहां शौचालय से निकलने वाली गंदगी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है.


'अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई' 
इस गंदगी को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि बस अड्डे के निर्माण के दौरान नगर पालिका ने कुछ शौचालय के पिट तुड़वा दिए थे, जिससे महज चार फिट के पिट से सीवर का गंदा पानी अब ओवरफ्लो होकर शहर की नालियों में बह रहा है. इससे शहर में बिमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. लोगों ने बताया कि पालिका के समक्ष में इस समस्या को कई बार रख चुके हैं लेकिन अब तक उन्हें खुले में बह रहे सीवर के गंदे पानी की इस गंभीर समस्या से निजात नहीं मिल पाई है.


'जल्द होगा समस्या का समाधान'
वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि इस सार्वजनिक शौचालय से खुले में बह रहे पानी की रोकथाम के लिए वे प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए नगर पालिका की टीम को मौके पर भेजा गया है और इस ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए कार्य भी किए जा रहे हैं. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने कहा कि लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए जल्द ही इस समस्या का हल निकाला जाएगा. 


ये भी पढ़ें


Uttarakhand News: घरवालों ने किया समलैंगिक युवकों की शादी का विरोध, अब हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश


Uttrakhand Election 2022: बीजेपी पर जमकर बरसे हरीश रावत, कांग्रेस के चुनाव प्रचार और आगे की रणनीति भी बताई