मसूरी: उत्तराखंड के मसूरी (Mussoorie में इन दिनों टैक्सी स्कूटी संचालकों द्वारा गांधी चौक सहित माल रोड और पिक्चर पैलेस चौक पर सड़क पर की जा रही पार्किंग की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण लगातार जाम के झाम से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है.दरअसल टैक्सी स्कूटी संचालकों द्वारा मसूरी गांधी चौक (Mussoorie Gandhi Chawk) को टैक्सी स्कूटी स्टैड बना दिया गया है. पूरे गांधी चौक पर सैकडों टैक्सी स्कूटी पार्क करते हुए दिखाई देगी. ये हाल तब है जब गांधी चौक पर पुलिस चौकी भी है उसके बावजूद टैक्सी स्कूटी संचालकों पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही की जा रही है जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है.
स्थानीय पुलिस और आरटीओ विभाग नहीं कर रहे कोई कार्रवाई
बता दें कि मसूरी में टैक्सी स्कूटी संचालकों को लाइसेंस देते समय उनके द्वारा चिंहित जगह से ही टैक्सी स्कूटीयों को संचालित करने की अनुमति दी गई है. लेकिन टैक्सी संचालकों द्वारा सैकड़ों की तादाद पर मसूरी के मुख्य चौकों पर स्कूटियों को लाकर वहां संचालित किया जा रहा है जिससे जाम के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय पुलिस और आरटीओ विभाग इस पूरे मामले में आंख बंद करके बैठा हुआ है जिससे उनकी कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं
मुख्य चौराहों से स्कूटी संचालन को लेकर मसूरी पुलिस से की गई है शिकायत
मसूरी टैक्सी कार आनर्स एसोसिएशन के महामंत्री सुदंर सिंह पवार ने मसूरी के मुख्य चौराहों से स्कूटी संचालन को लेकर मसूरी पुलिस से शिकायत की गई है. उन्होंने बताया कि कई बार स्थानीय प्रशासन और पुलिस से अनाधिकृत रूप और मसूरी के मुख्य चौकों से संचालित हो रही टैक्सी स्कूटीओं की शिकायत की गई है. लेकिन कोई भी इस ओर कदम उठाने को तैयार नहीं है. वहीं कई प्राइवेट कारों में लोग सवारियों को ले जा रहे है जिससे मसूरी में टैक्सी कारों के काम प्रभावित हो रहा है. उन्होंने पुलिस और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि मसूरी में टैक्सी स्कूटी संचालकों को उनके द्वारा आरटीओ में दी गई जगहों से ही संचालित करने की अनुमति दी जाए और अनाधिकृत रूप् से संचालित हो रही स्कूटी और कार टैक्सियों पर कार्यवाही की जाये.
जल्द स्कूटी संचालकों के साथ बैठक कर नियमों के बारे में बताया जाएगा- कोतवाल
वहीं मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा समय-समय पर टैक्सी संचालकों को उनके द्वारा चिन्हित जगहों से ही स्कूटी संचालन के साथ नियमानुसार स्कूटी संचालन के लिए निर्देश दिए गए हैं और पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है.
उन्होंने कहा कि जल्द स्कूटी संचालकों के साथ बैठक कर उनको टैक्सी स्कूटी संचालन के नियमों के बारे में बताया जाएगा और अगर उसके बाद भी नियमों का उल्लंघन पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Agra News: आगरा में निजी अस्पताल, क्लीनिक आज रहेंगे बंद, जानें- क्या है वजह?